गोविंदपुरम से कनक फार्म तक वाहनों का आवागमन बंद, सुरक्षा इंतजाम कड़े

गाजियाबाद:- आगामी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के मद्देनजर सुरक्षा के इंतजाम बेहद सख्त होंगे। शनिवार को मतगणना के दिन, मंडी क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात रहेगा, और किसी भी प्रकार के जुलूस या हुड़दंग की अनुमति नहीं दी जाएगी। पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि जीत के बाद हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
इस दिन की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए, गोविंदपुरम पुलिस चौकी से कनक फार्म हाउस तक सुबह सात बजे से वाहनों का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। इसके अलावा, मतगणना के दिन यातायात डायवर्जन की व्यवस्था की गई है। एनडीआरएफ ग्राउंड में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी, जहां जनप्रतिनिधि, प्रत्याशी, और संबंधित अधिकारी अपने वाहन पार्क कर पैदल मतगणना केंद्र तक पहुंचेंगे।
वहीं, पुलिसकर्मियों, मीडियाकर्मियों और अन्य प्रशासनिक कर्मचारियों के लिए अलग-अलग पार्किंग क्षेत्रों की व्यवस्था की गई है। खासकर, डीडीपीएस स्कूल में अधिकारियों और पासधारकों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी।
यातायात डायवर्जन के तहत, गोविंदपुरम पुलिस चौकी से कनक फार्म हाउस तक, और पीएनबी बैंक तिराहा से डीडीपीएस स्कूल तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। इसके अलावा, गोविंदपुरम क्षेत्र में परिणाम घोषित होने तक वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
यातायात से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 9643322904 और 0120-2986100 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके साथ ही, यातायात निरीक्षकों के नाम और संपर्क नंबर भी उपलब्ध हैं—संतोष सिंह चौहान (7007847097) और मनोज कुमार सिंह (8130674912)।
मतगणना के दौरान, अनाज मंडी के अंदर और बाहर पूरी सुरक्षा व्यवस्था बनाई जाएगी, ताकि शांति बनी रहे और कोई अप्रिय घटना न घटे।
Exit mobile version