जुमे की नमाज़ के बाद गाज़ियाबाद में रही शांति, पुलिस-प्रशासन की मुस्तैदी आई काम

संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में पिछले शुक्रवार को गाज़ियाबाद के कुछ क्षेत्रों में हुए उग्र प्रदर्शन के बाद आशंका जताई जा रही थी कि इस बार भी जुमे की नमाज़ के बाद विरोध प्रदर्शन होंगे। लेकिन जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय और एसएसपी सुधीर कुमार सिंह लगातार जिले की हर गतिविधि पर नज़र रखे हुए थे। एक दिन पहले ही बृहस्पतिवार रात 10 बजे से जिले में इंटरनेट बंद कर दिया गया था जिससे शरारती तत्व अफवाहें फैलाने में नाकामयाब रहे। शहर के संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस फोर्स तैनात थी।

भारी पुलिस व्यवस्था के बीच शहर की मस्जिदों में मुल्क में अमन व तरक्की की दुआ के साथ जुमे की नमाज अदा की गई। नमाज के बाद लोगों को संबोधित करते हुए पेश इमाम ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इस दौरान संजय नगर, कैला भट्ठा, लुहार लुहारपुरा, इस्लाम नगर, छोटा कैला, मिर्जापुर, डासना, मसूरी आदि जामा मस्जिदों में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि मुल्क सभी का है। इसकी आजादी में सभी ने बराबर की कुर्बानी दी है। इससे बेदखल करने का सवाल ही नहीं उठता। हर बात को समझे और अलग कुछ गलत होता है तो इसका शांतिपूर्ण तरीके से अपनी आवाज उठाकर सरकार तक पहुंचाएं।

व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version