गाजियाबाद समाचार: शहर की ताजा खबरें

1. सड़क हादसे के बाद बाइक चोरी
इंदिरापुरम में सड़क हादसे के बाद घायल राकेश कुमार की बाइक चोर उठा ले गए। पिंक सिटी निवासी राकेश को किसी अनजान व्यक्ति ने अस्पताल पहुंचाया। होश में आने पर बाइक चोरी की जानकारी मिली। घटना सीआईएसएफ पुल पर हुई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
2. घर का ताला तोड़कर चोरी
खोड़ा के प्रताप विहार में नंद किशोर जोशी के मकान में चोरों ने ताले तोड़कर नकदी और लैपटॉप चुरा लिया। यह वारदात सात जनवरी को हुई। पुलिस ने मामला 11 जनवरी को दर्ज किया।
3. गाजियाबाद में बुलडोजर की गरज
विजयनगर में रक्षा संपदा की जमीन पर हुए अवैध कब्जे के खिलाफ प्रशासन और पुलिस ने बुलडोजर कार्रवाई की। दो दिन चली कार्रवाई के दौरान भारी विरोध हुआ, लेकिन बुलडोजर चलता रहा। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
4. घने कोहरे के बाद धूप से राहत
सोमवार सुबह गाजियाबाद में घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता 10-15 मीटर तक सीमित हो गई। ठंडी हवाओं ने शीतलहर का असर बढ़ा दिया। हालांकि, दोपहर में निकली धूप से लोगों को राहत मिली। मंगलवार को तापमान में हल्की गिरावट की संभावना है।
5. सोसायटियों में धूमधाम से मनाई गई लोहड़ी
साहिबाबाद की टीएचए सोसायटियों में लोहड़ी का जश्न जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। ढोल-नगाड़ों की थाप पर महिलाओं ने गिद्दा किया। जलती लोहड़ी के चारों ओर फेरे लेकर मंगलकामनाएं की गईं। प्रसाद वितरित करते हुए लोगों ने त्योहार का आनंद लिया।
Exit mobile version