गाजियाबाद की बड़ी खबरें: अपराध, खेल व सुरक्षा पर विशेष रिपोर्ट

गाजियाबाद में हाल के दिनों में कई महत्वपूर्ण घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें अपराध, खेल की उपलब्धियां और सुरक्षा से जुड़े मामले शामिल हैं। आइए इन घटनाओं पर विस्तार से नजर डालते हैं।
1. कारोबारी से 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग, पुलिस में शिकायत दर्ज
इंदिरापुरम के ज्ञानखंड-2 स्थित एक मैरिज हॉल के मालिक राहुल त्यागी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। आरोप है कि ज्ञानखंड-3 निवासी राहुल देव ने खुद को जीडीए और लखनऊ के वरिष्ठ अधिकारियों का करीबी बताते हुए बरात घर बंद कराने की धमकी दी।
राहुल देव ने पहले ही कारोबारी से 2 लाख रुपये वसूल लिए और अब 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसीपी इंदिरापुरम ने कहा कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
2. दिल्ली-एनसीआर अंडर-14 क्रिकेट लीग: अंबिका एम्स्टर्डम की शानदार जीत
इंदिरापुरम की न्यायखंड-1 स्थित टीएनएम क्रिकेट अकादमी में खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में अंबिका एम्स्टर्डम क्रिकेट अकादमी ने आयुष क्रिकेट अकादमी को 56 रनों से हराया।
अंबिका एम्स्टर्डम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 8 विकेट पर 313 रन बनाए। टीम के अभय तोमर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 55 गेंदों में 109 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
आयुष क्रिकेट अकादमी ने 35 ओवर में 257 रन बनाए। उनकी ओर से रॉकी ने 12 गेंदों पर 36 रन और आदित्य प्रताप ने 63 गेंदों में 61 रन बनाए। यह जीत अंबिका एम्स्टर्डम के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन का परिणाम थी।
3. लोनी में दिनदहाड़े मोबाइल लूट, बदमाश फरार
लोनी के राजीव गार्डन में कोचिंग जा रही एक युवती से बाइक सवार बदमाश ने मोबाइल छीन लिया। जय नंदनी, जो ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं, ने बताया कि बदमाश ने घटना को अंजाम देकर तुरंत मौके से फरार हो गया।
युवती ने शोर मचाने और बदमाश को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, और मामला दर्ज कर लिया गया है। एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य ने कहा कि पुलिस बदमाश को पकड़ने के लिए प्रयासरत है।
4. साहिबाबाद में चोरों का आतंक, सात गाड़ियों के शीशे तोड़े
साहिबाबाद के शालीमार गार्डन सेक्टर-2 में चोरों ने आवासीय बिल्डिंग की पार्किंग में खड़ी सात गाड़ियों के शीशे तोड़कर म्यूजिक सिस्टम और नकदी चोरी कर ली।
सीसीटीवी फुटेज में दो चोर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने फुटेज के आधार पर उनकी तलाश शुरू कर दी है। एक कार से दो हजार रुपये नकद भी चुरा लिए गए। पीड़ित कार मालिकों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
Exit mobile version