दिल्ली : ओला-उबर का ऑड-ईवन को लेकर बड़ा ऐलान, कहा- इस दौरान हम नहीं बढ़ाएंगे किराया

नई दिल्ली। दिल्ली में चार नवंबर से लागू होने जा रहे ऑड-ईवन को लेकर राज्य सरकार के साथ-साथ निजी कैब कंपनियों ने भी अपनी तैयारियां पूर कर ली है। ओला-उबर जैसी निजी कंपनियों ने ऑड-ईवन को लेकर विशेष घोषणा की है। कंपनी के अनुसार वह ऑड-ईवन के दौरान सर्ज प्राइसिंग (मांग बढ़ने के साथ किराये में बढ़ोतरी) को लागू नहीं करेंगी।

ओला ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि वह प्रदूषण नियंत्रण के लिये दिल्ली सरकार की पहल में सहयोग देगी। सम-विषम योजना को लागू करने से साझा गतिशीलता की सुविधा को परखने का भी अवसर मिलेगा। ओला के मुख्य बिक्री एवं विपणन अधिकारी अरुण श्रीनिवास ने कहा कि यात्रियों को अधिकतम और निर्बाध सुविधा उपलब्ध कराने के अपने सतत प्रयास के तहत हमने तय किया है कि सम-विषम योजना के दौरान ओला पर बुक की गई कैब के लिये सर्ज प्राइसिंग नहीं होगी। हम सभी चालकों-साझेदारों, यात्रियों और नागरिकों से अनुरोध करते हैं कि वह इस योजना के तीसरे संस्करण को सफल बनाने के लिये इसमें भागीदारी करें।

पिछले महीने उबर ने भी ऐलान किया था कि वह राष्ट्रीय राजधानी में सम-विषम योजना के दौरान सर्ज प्राइसिंग को लागू नहीं करेगी। वहीं, उबर के प्रवक्ता ने कहा कि हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सम-विषम योजना के दौरान हमारी ओर से आवाजाही सुगम रहे और हमनें इस दौरान सर्ज प्राइसिंग को निष्क्रिय रखने का फैसला किया है। हम दिल्ली सरकार के कदम का पूर्ण समर्थन करते हैं और इसकी सफलता की कामना करते हैं।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version