गाजियाबाद। वाणिज्य कर जोन प्रथम व द्वितीय ने दूसरे प्रदेशों से टैक्स चोरी व फर्जी बिल लेकर चल रहे 325 वाहनों को सीज किया। इन वाहनों में लदा सात करोड़ 95 लाख 89 हजार का माल सीज किया और 2 करोड़ 92 लाख 38 हजार रुपये टैक्स व पेनल्टी जमा कराई गई है।
अक्टूबर माह में मालवाहक वाहनों में 50 हजार से कम के बिल का प्रयोग करके आयरन परचून, रेडीमेड गारमेंट, ड्राई फ्रूट, पान मसाला, इलेक्ट्रिकल गुड्स, रिफाइंड तेल व बर्तन आदि वस्तु टैक्स चोरी एवं फर्जी बिल लेकर जाने वाले 325 वाहन पकड़े गए। इनमें वाणिज्य कर विभाग जोन प्रथम में 135 वाहनों में चार करोड़ 35 लाख 65 हजार का माल अधिग्रहित किया गया, जिस पर एक करोड़ 45 लाख 76 हजार का अर्थदंड वसूला गया।
वहीं, जोन द्वितीय से 190 वाहन पकड़ने के साथ ही इसमें 3 करोड़ 60 लाख 24 हजार का माल अधिग्रहित किया गया। इस पर एक करोड़ 46 लाख 62 हजार का अर्थदंड एवं पैनल्टी वसूली। उक्त जानकारी देते हुए वाणिज्य कर विभाग के अपर आयुक्त जोन-2 यूएस दूबे ने बताया कि अक्टूबर माह में फर्जी बिल एवं टैक्स चोरी में पकड़े गए माल लदे वाहनों में सात करोड़ 95 लाख 89 हजार का माल अधिग्रहित किया गया, जिनसे दो करोड़ 92 लाख 38 हजार की पैनल्टी एवं टैक्स वसूला।
ट्रांसपोर्ट नगर में वाणिज्य कर विभाग ने सूचना के आधार पर दो ट्रांसपोर्ट गोदाम की जांच की, जहां अघोषित माल मिलने पर विभागीय टीम ने दोनों ट्रांसपोर्ट मालिकों से मिले सामान की कीमत के अनुसार 15 लाख रुपया टैक्स वसूला।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad