गाज़ियाबाद। उत्तर प्रदेश में आतंकी हमले के अलर्ट के बाद गाज़ियाबाद में हिंडन सिविल एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट पर तैनात यूपी पुलिस के जवानों की मीटिंग लेते हुए उन्हें विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। खुफिया एजेंसियों द्वारा यूपी में अलर्ट के बाद एयरपोर्ट पर तैनात जवानों की मीटिंग हुई। हिंडन एयरपोर्ट पर सुरक्षा अधिकारी राजेन्द्र सिंह खोड़ा ने मीटिंग लेते हुए जवानों से कहा कि आतंकी अलर्ट के बाद सुरक्षा को लेकर विशेष चौकसी बरतें।
उन्हें बताया गया कि आपातकालीन स्थिति में दुश्मन से कैसे निपटना है साथ ही कैसे यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी पूरी तरह तैयार रहना है। इस दौरान किस प्रकार द्विस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाना है, यात्रियों को किस प्रकार सुरक्षित स्थान पर ले जाना है, आदि की ट्रेनिंग दी गई। बता दें कि उड़ान योजना के तहत शुरू हुए हिंडन एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी यूपी पुलिस के हाथ में है। पुलिस क्षेत्रराधिकारी डॉ राकेश मिश्रा के नेतृत्व में टीम हिंडन एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा लिया है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad