सुकाई कप-2019 5वीं ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप को लेकर बैठक आयोजित

गाज़ियाबाद। नीति खंड-1 में स्थित इन्दिरापुरम कराटे स्कूल द्वारा आज बैठक आयोजित की गयी। जिसमें इन्दिरापुरम कराटे स्कूल के अध्यक्ष एवं मुख्य कोच पुष्पेन्द्र सिहं रावत ने जानकारी देते हुए कहा कि आगामी दिनांक 05-06 अक्टूबर 2019 को गाजियाबाद के दा जाफरान फार्म में कराटे एसोशिएसन ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त शोतोरियू यूनिक कराटे एसोशिएसन इंडिया व इन्दिरापुरम कराटे स्कूल द्वारा सुकाई कप-2019 5वीं ऑल इंडिया ओपन कराटे चैम्पियनशिप आयोजित की जा रही है।
यह प्रतियोगिता विभिन्न आयु वर्ग व भार वर्ग में सब जूनियर,  जूनियर व सीनियर वर्ग में आयोजित की जाएगी। जिसमें सब जूनियर, कैडेट  व जूनियर बालक व बालिका वर्ग में विजेता खिलाड़ियों को गोल्ड मैडल, सिल्वर व  ब्रांज मेडल देकर पुरस्कृत किया जाएगा। तथा 18 वर्ष व 18 वर्ष से ऊपर की आयु के पुरुष व महिला वर्ग के सभी खिलाड़ियों को हर एक वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतने वाले को  5100 रूपए नकद ईनाम,  सिल्वर मैडल जीतने वाले को 2100 रूपए नकद ईनाम तथा ब्रॉन्ज मैडल जीतने वाले को 500 रूपए का नकद ईनाम दिया जाएगा।
इसे भी पढें :-बिल गेट्स के हाथों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला ग्लोबल गोलकीपर्स अवॉर्ड 
इसके अलावा अंडर 14 सब जूनियर बॉयज एंड गर्ल्स ओपन फाईट में विजेता को शानदार ट्रॉफी, 1 स्पोर्ट्स बैग तथा 21,000  रूपए नकद पुरस्कार  देकर सम्मानित किया जाएगा| तथा 14+ एंड सीनियर ओपन पुरूष व महिला वर्ग में भी शानदार ट्रॉफी, 1 स्पोर्ट्स बैग तथा    51,000  रूपए नकद पुरस्कार  दिया जाएगा। तथा प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ कराटे टीम को प्रतियोगिता की सबसे बडी  ट्रॉफी तथा 21,000 रूपए नकद ईनाम देकर सम्मानित किया जाएगा। महासचिव कृष्ण रावत ने बताया कि इस कराटे प्रतियोगिता में पूरे भारत से जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, असम,  बिहार, मणिपुर, तेलांगना, उडीसा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, आंध्र-प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु,   कर्नाटक,  केरल, हरियाणा,  पंजाब से लगभग 700 खिलाड़ियों के हिस्सा लेने की संभावना है|
इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं कोई भी क्वालीफाईड  कराटे कोच या खिलाडी रजिस्ट्रेशन के लिए इन्दिरापुरम कराटे स्कूल के ऑफिस 238,  नीति खंड-1, इन्दिरापुरम, गाजियाबाद में संपर्क कर सकते हैं या मोबाइल तथा व्हाटसप नं० 9971854644 तथा ई-मेल pushpendersinghrawat@gmail.com पर भी भेज सकते हैं। तथा आवेदन करने की अन्तिम तिथि 02 अक्टूबर है| एसोशिएसन की तरफ से सभी खिलाडियों के रहने तथा खाने की उचित व्यवस्था भी की जाएगी।
यह प्रतियोगिता क्वालिफाइड राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय रेफरी जजों के देखरेख में कराई जाएगी तथा यह कराटे की प्रतियोगिता कराटे की राष्ट्रीय संस्था कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया से स्वीकृति पत्र प्राप्त करने के पश्चात सभी नियमों को मध्य नजर रखते हुए खिलाड़ियों को एक अच्छा प्लेटफार्म प्रदान करने तथा खेल के उत्साहवर्धन के लिए कराई जाती हैं तथा किसी भी खेल की प्रतियोगिता में खिलाड़ी के हिस्सा लेने से उसमें आत्मविश्वास की वृद्धि होती है। कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया जो कि खेल मंत्रालय से भारतीय ओलंपिक संघ से वर्ल्ड कराटे फेडरेशन से इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी से मान्यता प्राप्त है ।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Exit mobile version