पढ़िए NEWS18HINDI की ये खास खबर…
क्या आपको पता है कि गूगल क्लॉक के अलावा कैलेंडर से भी अलार्म सेट किया जा सकता है. अगर नहीं तो आइए जानते हैं कैसे आप भी इस तरीके को अपनाकर Calender से भी अलार्म सेट कर सकते हैं.
गूगल पिक्सल यूज़र्स (google pixel users) ने हाल ही में गूगल क्लॉक (google clock) को लेकर शिकायत करना शुरू किया. यूज़र्स का कहना है कि गूगल क्लॉक पर पहले से सेट अलार्म अपने निर्धारित समय पर जाकर अपने आप ही बंद हो जाते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक गूगल ने इस कमी को स्वीकार करते हुए स्कोर ठीक करने का वादा किया है. हालांकि अभी तक ये निश्चित नहीं किया गया है कि ये कमी कब तक ठीक हो जाएगी. गूगल क्लॉक के अलावा कैलेंडर से भी अलार्म सेट किया जा सकता है. तो आइए जानते हैं कैसे आप भी इस तरीके को अपनाकर Calender से भी अलार्म सेट कर सकते हैं.
जबकि गूगल प्ले स्टोर पर अलार्म सेट करने के लिए अनेक ऑप्शन उपलब्ध है. ऐसे में सबसे पहला ऑप्शन गूगल कैलेंडर हो सकता है.
वहीं कई लोगों को इस विषय में जानकारी नहीं है कि वह गूगल कैलेंडर की सेटिंग का सही इस्तेमाल करके किसी इवेंट या समय का अलार्म सेट कर सकते हैं. स्टेप बाय स्टेप जाने कैसे कर सकते हैं गूगल कैलेंडर पर अलार्म सेट.
>>अपने स्मार्टफोन पर गूगल कैलेंडर ऐप खोलें.
>>दाई तरफ सबसे कोने पर + बटन पर क्लिक करें और रिमाइंडर का ऑप्शन सेलेक्ट करें.
>>अपनी सुविधा के अनुसार रिमाइंडर का नाम बदले या फिर इसे ‘Wake up alarm’ का नाम दे.
>>अपने रिमाइंडर का समय सेट करें जो कि आपके अलार्म का टाइम होने वाला है.
>>’Does not repeat again’ पर क्लिक करें और एवरीडे ऑप्शन का चयन करें जिससे अलार्म रोज अपने निर्धारित समय पर बज सके.
>>दाईं तरफ सबसे ऊपर Save ऑप्शन पर क्लिक करें.
>>अब आपने एक रिमाइंडर सेट कर लिया है जो कि आपके अलार्म के रूप में काम करेगा.
साभार : NEWS18HINDI
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
हमारा गाजियाबाद के व्हाट्सअप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें।