पायलट नहीं बन पाया मिथलेश प्रसाद तो टाटा नेनो को बना दिया हेलीकॉप्टर

अगर इनसान चाह ले तो क्या कुछ नहीं कर सकता। इस बात को सच साबित किया है बिहार के रहने वाले एक शख्स ने। इस शख्स का नाम मिथिलेश प्रसाद है और ये छपरा जिले का रहने वाला है। मिथिलेश का सपना था कि वो बड़े हो के पायलट बने। लेकिन ऐसा हो न सका, फिर भी मिथिलेश ने हिम्मत नहीं हारी और कुछ ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल है।

दरअसल मिथिलेश ने एक टाटा नेनो कार को हेलीकॉप्टर में बदल दिया है। मिथिलेश ने कार को पूरी तरह से हेलीकॉप्टर में मोडिफाई कर दिया है। कार की रूफ पर हेलीकॉप्टर के जैसा पंखा लगा है। इस कार में में हेलीकॉप्टर में आने वाला रोटोर ब्लेड, टेल, टेल बूम और रोटोर मास्ट सब कुछ है। सिर्फ इतना ही नहीं कार का इंटिरियर भी हेलीकॉप्टर के इंटिरियर जैसा ही बनाया गया है। नैनो को अलग लुक देने के लिए इसे दोबारा पेंट भी किया गया है।

आपको बता दें कि दुनिया में इस तरह के कारनामे करने वाले कई लोग हैं। चीन के एक किसान का भी विमान उड़ाने का सपना था, लेकिन वो जब अपना सपना पूरा नहीं कर पाया तो उसने खुद से ही Airbus A320 का रेप्लिका बना लिया। उसने इस प्रोजेक्ट पर अपनी सारी सेविंग्स (3,74,000 यूएस डॉलर) तक लगा दी थी।

व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version