बिजनौर : मायावती की पार्टी के नेता के फार्म में गोकशी करते 6 लोग गिरफ्तार, दो क्विंटल मीट बरामद

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पुलिस ने गोकशी के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी की गिरफ्तारी बसपा नेता रुचि वीरा के फार्म हाउस पर हुई छापेमारी के दौरान की गई। वहीं 7 अन्य मौके से भागने में फरार रहे। पुलिस ने गोकशी के मामले में 13 लोगों को नामजद किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

एक खबर के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया, ‘यह फार्म रुचि वीरा का है और यह बेगवाला इलाके में पड़ता है। पुलिस गुरुवार रात को इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी, इसी दौरान जानकारी मिली कि कुछ लोग गोकशी कर रहे हैं। पुलिस जब इनफॉर्मर के साथ फार्म में गई तो उसने बताया कि गन्ने के खेत के उस पार घटना को अंजाम दिया जा रहा है। इसके बाद जब पुलिस फार्म के अंदर गयी तो पाया कि लगभग 12-13 लोग गोकशी कर रहे हैं। मौके से 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 7 लोग मौके से भागने में कामयाब रहे। उक्त स्थान से 2 क्विंटल मीट बरामद किया गया है। पुलिस इस मामले में बीएसपी नेता की भूमिका की जांच कर रही है।

आपको बता दें, लोकसभा चुनाव से पहले रुचि वीरा ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देकर बहुजन समाजवादी पार्टी ज्वॉइन की थी। रुचि वीरा लोकसभा चुनाव भी लड़ी लेकिन उन्हें हार मिली थी। रुचि वीरा के पति और जिला पंचायत बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष उदयन वीरा ने कहा, ‘गोकशी से हम लोगों का कोई लेना देना नहीं है। ये सही है कि वो हमारा फार्म है। हमने वहां पर एक वॉचमैन को तैनात कर रखा है।

 

व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version