मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत 12 जुलाई को यानी आज पहली ट्रेन रवाना होगी। मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल शाम को 7:15 बजे सफदरजंग रेलवे स्टेशन से तीर्थ यात्रियों से भरी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
योजना के तहत यह ट्रेन यात्रियों को अमृतसर लेकर जाएगी, जहां वे गोल्डन टेंपल, वाघा बॉर्डर और आनंदपुर साहिब की यात्रा का आनंद लेंगे। इसके बाद यह ट्रेन 16 जुलाई को वापस लौटेगी। दूसरी ट्रिप में 20 जुलाई को यात्री सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शाम छह बजे वैष्णों देवी की यात्रा के लिए जम्मू रवाना होंगे। वह ट्रेन 24 जुलाई को वापस आएगी।
इस योजना में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यात्रियों से सुझाव लेकर कई फैसले लिए हैं। बता दें कि, दिल्ली सरकार की योजना के तहत एक ट्रिप में करीब एक हजार यात्री होंगे और 21 साल तक का अटेंडेंट भी उनके साथ जा सकेगा।