अमरावती में उमेश कोल्हे हत्याकांड का 10वां आरोपी गिरफ्तार, नुपुर के समर्थन में पोस्ट के बाद हुई थी हत्या

प्रतीकात्मक चित्र

अमरावती। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने अमरावती हत्याकांड के 10वें आरोपित को गिरफ्तार किया है। महाराष्ट्र के अमरावती में 21 जून को दवा विक्रेता उमेश कोल्हे की हत्या कर दी गई थी। फेसबुक पर भाजपा की पूर्व नेता नुपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट लिखने के बाद उनकी हत्या की गई। दसवें आरोपित 28 वर्षीय शेख शकील को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया।

54 साल के फार्मासिस्ट उमेश कोल्हे की 21 जून को अमरावती में हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड को उसी तरह अंजाम दिया गया था, जैसे उदयपुर में टेलर को मारा गया था। हत्यारों ने नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट लिखने के कारण उमेश कोल्हे को मार डाला था। इस मामले की जांच एनआईए को सौंपी गई, जिसके बाद एक-एक कर 10 आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार कर लिया गया।

मामला शुरू में 22 जून को महाराष्ट्र पुलिस द्वारा दर्ज किया गया था। एनआइए ने दो जुलाई को फिर से केस दर्ज किया। एनआइए की प्राथमिकी में कहा गया है कि कोल्हे की हत्या धर्म के आधार पर दुश्मनी बढ़ाने और लोगों को आतंकित करने के लिए षड्यंत्र के तहत की गई थी।

उमेश कोल्हे की तरह ही राजस्थान के उदयपुर में टेलर का काम करने वाले कन्हैयालाल की गला रेतकर हत्या की गई थी। कन्हैयालाल की हत्या में भी नूपुश शर्मा का कनेक्शन सामने आया था। वहां पर कन्हैयालाल के बेटे ने सोशल मीडिया पर नूपुर के समर्थन में एक पोस्ट किया था। उस पोस्ट को देखकर ही हत्यारों ने कन्हैयालाल का सिर कलम कर दिया था।

एनआईए ने हाल ही में उमेश कोल्हे की हत्या के मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा किया था। , एनआईए ने बताया था कि उमेश की हत्या एक टारगेट किलिंग मर्डर था। हत्यारों ने उमेश को मारने के बाद जश्न भी मनाया था। सभी ने बिरयानी पार्टी का आयोजन किया था।

Exit mobile version