अच्छी खबर : जिंदगी के लिए वरदान बन रहा है ई-रक्तकोष

कहते हैं कि रक्तदान जीवनदान होता है। देश भर में विभिन्न बीमारियों का सामना कर रहे लोगों को नियमित अंतराल पर रक्त की जरूरत होती है। कई रिपोर्ट इस बात की तस्दीक करती है कि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को अगर राहत और रक्त समय से पहुंच जाएं, तो उसकी जान बचाई जा सकती है। कोरोना महामारी से जूझ रहे देश में मरीजों का इलाज करने में देश के डॉक्टर, नर्स और दूसरे लोग दिन-रात लगे हुए हैं। संकट की इस घड़ी में हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम भी लोगों की मदद करें। ई-रक्तकोष लोगों को सही समय और जरूरत में खून पहुंचाकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन सही ढंग से कर रहा है। 14 जून को विश्व रक्त दिवस है, ऐसे में हमें भी रक्तदान का प्रण लेने की जरूरत है।

ये है ई-रक्त कोष

ये मरीज और डोनर को मिलाने का एक तरीका है। मुख्यत: मरीज के तीमारदार खून के लिए इधर-उधर भटकते हैं। एक ब्लडग्रुप का ब्लड लेने के लिए ब्लडबैंक जाना पड़ता है। ऐसे में किसी एक ब्लडबैंक में खून न होने पर दूसरे ब्लडबैंक जाना पड़ता है। ऐसे में मरीज या तीमारदार वेबसाइट ई-रक्तकोष पर चेक कर सकते हैं कि कहां कौन सा ब्लड ग्रुप उपलब्ध है। ई-रक्त कोष पूरे देश में ब्लड बैंकों के कार्य प्रवाह को जोड़ने, डिजिटलीकरण करने और उन्हें कारगर बनाने के लिए एक पहल है।

इसमें एक सुविधा यह भी है कि डोनर खुद को रजिस्टर कर सकता है। डोनर के रजिस्ट्रेशन का फायदा यह है कि ब्लड बैंक को इसके बारे में जानकारी हो सकती है। ऐसे में ब्लड बैंक फोन कर आवश्यकतानुसार डोनर को बुला सकता है। कैंसर पेशेंट, थैलीसीमिया और हीमोडायलिसिस के रोगियों को खून की नियमित अंतराल में जरूरत पड़ती है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि इससे डोनर और मरीज की बेवजह की दौड़ खत्म हो गई।

कोरोना में मदद

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि हमने थैलीसीमिया ऑनलाइन रिक्वेस्ट बनाई। रोगी ब्लड बैंक में जांच कर सकता है कि वहां खून मौजूद है कि नहीं। साथ ही वह यह बता सकता है कि उसे कहां ट्रांसफ्यूजन कराना है। यह जानकारी आईसीएचएस (इंटीग्रेटेड सेंटर फॉर हीमोग्लोबिनोपैथी और हीमोफीलिया) सेंटर को चली जाती है। इसके बाद अमुक तारीख को ब्लड का ट्रांसफ्यूजन हो जाता है। इसके अलावा ई-पास बनवाएं। डोनर खून दान करने के लिए जा नहीं पा रहे। हमने डोनर के पास ब्लड मोबाइल को भेजा। कई बार डोनर के घर कई कारणों से गाड़ी नहीं पहुंच पा रही थी। कोरोना के दौरान जब कमी आई तो उसे बढ़ाने के लिए लोगों तक संदेश भेजे गए, अपील जारी की गई, कुछ एनजीओ ने मदद की, बच्चों के छोटे-छोटे वीडियो बनाए। ऐसे में हमने काफी हद तक जरूरत पूरा करने में मदद की।

हम ये लगातार जांचते भी रहते हैं कि किसी जगह ब्लड कम हो गया तो हम उसकी मात्रा को बढ़ाने के लिए कोशिशें करते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि अभी कहा जा रहा था कि पूरी आबादी के एक प्रतिशत को ब्लड की जरूरत है। पर जिस तरह से मेडिकल टूरिज्म बढ़ा है, उससे दो प्रतिशत को जरूरत हो सकती है, जबकि दिल्ली जैसे शहरों में ये तीन प्रतिशत तक है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी का कहना है कि ब्लड बैंक मैनेजमेंट का ऐसा सिस्टम भारत में ही है।

साभार : दैनिक जागरण

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें.
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version