एडीजी विनोद कुमार सिंह ने लोगों से मांगे सुझाव, दिया सुरक्षा का भरोसा

गाज़ियाबाद। शहर की बेहतरी और सुंदरता के लिए शहरवासी अफसरों का सहयोग करें। जिले में तैनात सभी अफसर काबिल हैं। अगर जनता सहयोग करेगी तो जिले को भयमुक्त, स्वच्छ व सुंदर बनाने में मदद मिलेगी। ये कहना है गाज़ियाबाद जिले के नोडल अधिकारी विनोद कुमार सिंह का। दो दिन के आगमन के दौरान एडीजी बुधवार की शाम को लोहियानगर स्थित हिंदी भवन में शहरवासियों से सीधा संवाद करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने ये विचार व्यक्त किये। संवाद के दौरान शहरवासियों ने भी अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित शिकायत व सुझाव रखे। जिनपर अमल के लिए एडीजी ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं।

इस दौरान उन्होंने खुशी जाहिर की कि सरकार ने उन्हें इस जिले का नोडल अफसर बनाकर एक बार फिर यहां आने का मौका दिया। तय कार्यक्रम में 18 मिनट की देरी से पहुंचने पर एडीजी ने आमजन से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि उनके पास तीन महीने का वक्त है। इन तीन महीनों में वे गाज़ियाबाद को काफी आगे ले जाना चाहते हैं। उन्होंने साफ कर दिया कि वह यहां की व्यवस्था में हस्तक्षेप करने नहीं आए हैं, बल्कि मौजूदा व्यवस्था में सुधार के लिए सहयोग करने आए हैं।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version