अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस को लेकर शुरू हुई राजनीतिक खींचतान ने संसद से लेकर सड़कों तक सियासी माहौल गरमा दिया है। बीजेपी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए, जॉर्ज सोरोस के साथ कांग्रेस के कथित संबंधों का आरोप लगाया है। बीते हफ्ते, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने इन संबंधों को उजागर करने की बात कही, जिससे विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तनातनी बढ़ गई।
इस विवाद पर प्रतिक्रिया स्वरूप कांग्रेस ने आक्रामक रुख अपनाया। गुरुवार को कांग्रेस की छात्र इकाई, नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई), ने अनोखे ढंग से अपना विरोध प्रदर्शन किया। एनएसयूआई कार्यकर्ता दिल्ली स्थित बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के आवास पहुंचे, लेकिन हाथों में पोस्टरों और नारेबाजी की जगह गुलाब के फूल लेकर।
गुलाब और लड्डू के बीच सियासी तकरार एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने निशिकांत दुबे को फूल भेंट करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया। इस अनूठे प्रदर्शन ने सभी का ध्यान खींचा। लेकिन बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने विरोध का जवाब भी खास अंदाज में दिया। उन्होंने प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया और उन्हें लड्डू खिलाए।
दुबे ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “ये युवा भ्रमित हैं और किसी ने इन्हें गुमराह किया है। आज ये एनएसयूआई के सदस्य हैं, लेकिन मैं इन्हें भारतीय जनता युवा मोर्चा का हिस्सा बना दूंगा। वे जल्द ही हमारे साथ खड़े होंगे।”
संसद में गतिरोध पर निशाना सांसद निशिकांत दुबे ने संसद में जारी गतिरोध पर भी विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “पिछले चार दिनों से मुझे शून्यकाल में बोलने का मौका मिल रहा है, लेकिन विपक्ष लगातार व्यवधान पैदा कर रहा है। उनकी कोशिश है कि संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से न चले।”
राजनीति में नई शैली की झलक गुलाब और लड्डू के बीच हुआ यह विरोध प्रदर्शन राजनीतिक विरोध की नई शैली को दर्शाता है। जहां एनएसयूआई ने शांतिपूर्ण और प्रतीकात्मक तरीके से अपनी बात रखी, वहीं दुबे ने इसे सहजता से स्वीकार कर सौहार्दपूर्ण जवाब दिया।
इस घटनाक्रम ने भारतीय राजनीति में मुद्दों पर चर्चा के तरीके और युवाओं की भागीदारी को एक नए दृष्टिकोण से देखने का अवसर दिया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में यह विवाद किस दिशा में जाता है।
Discussion about this post