नई दिल्ली:
उत्तर प्रदेश में नेशनल कैपिटल रीजन (NCR) की तर्ज पर स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) बनाने का योगी सरकार का प्रस्ताव विधानसभा से पास हुआ. योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राज्य राजधानी क्षेत्र यानी एससीआर बनाने संबंधी बिल विपक्ष के हंगामे के बीच पास कराया. इस प्रस्ताव के पास होने के बाद राजधानी लखनऊ के बगल के जिलों को एससीआर क्षेत्र में शामिल किया जाएगा. इसमें उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, रायबरेली और बाराबंकी के कई हिस्सों को मिलाकर एससीआर बनाने का फैसला किया गया है. इसके अलावा योगी सरकार ने यूपी में नजूल संपत्ति को लेकर विधानसभा में विधेयक पेश कर उसे भी पास कराया. इस बिल के पास होने के बाद यूपी में नजूल भूमि को पट्टे पर नहीं दिया जा सकेगा.
बुधवार को इन बिलों को भी मिली मंजूरी
नजूल भूमि को लेकर सरकार ने अध्यादेश पास किया था और आज सदन में बिल पेश कर इसे पास करा दिया गया. इसके अलावा बुधवार को यूपी विधानसभा में हंगामे के बीच विधानसभा में उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2024 भी पारित कर दिया गया है. इसके तहत विभिन्न विश्वविद्यालयों के नाम में बदलाव किया जाएगा. साथ ही औद्योगिक क्षेत्र को बढावा देने के लिए बुधवार को विधानसभा में उत्तर प्रदेश नोडल विनिधान रीजन विनिर्माण (निर्माण) क्षेत्र विधेयक 2024 भी पारित किया गया. इसके अलावा श्रम एवं सेवायोजन से जुड़े बोनस संदाय (उत्तर प्रदेश सशोधन) विधेयक 2024 भी पारित हो गया है.
यूपी विधानसभा में लगातार पास हो रहे बिल
इन सभी विधेयकों के साथ यूपी विधानसभा में श्रम विभाग से जुड़े कारखाना (उत्तर प्रदेश संशोधन) विधेयक 2024 भी पारित हो गया है. गुरुवार को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अनुपूरक बजट भी पास कराएगी. गौरतलब है कि यूपी विधानसभा में एक के बाद एक कई बिलों को मंजूरी दी जा रही है. मंगलवार को पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानून वाला बिल भी पास कर दिया गया. इसके तहत अगर कोई पेपर लीक का दोषी पाया जाता है तो उसे आजीवन कारावास और एक करोड़ रुपए का आर्थिक जुर्माना भी लगाया जाएगा. विधानसभा में मंगलवार को लव जिहाद को लेकर विधेयक पारित हुआ. इसमें लव जिहाद के आरोपियों को उम्र कैद की सजा का प्रावधान किया गया है. अब कोई भी व्यक्ति धर्मांतरण के मामले में एफआईआर दर्ज करवा सकता है.
Discussion about this post