1. गर्मी का कहर, राहत की उम्मीद गाजियाबाद और एनसीआर के लोग इन दिनों भीषण गर्मी से परेशान हैं। पारा 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है और गर्म हवाओं ने लोगों की हालत खस्ता कर दी है। हालांकि मौसम विभाग की मानें तो अगले 3 दिनों में मौसम करवट ले सकता है। कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे थोड़ी राहत मिल सकती है।
2. दिव्यांग बच्चों के लिए नई उम्मीद गाजियाबाद के मसूरी क्षेत्र में दिव्यांग बच्चों के लिए जिले का पहला स्पेशल स्कूल खोल दिया गया है। करीब 24 करोड़ रुपये की लागत से बने इस स्कूल में 200 बच्चों के लिए पढ़ाई और छात्रावास की व्यवस्था है। आधुनिक सुविधाओं से लैस यह स्कूल कम फीस में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का वादा करता है। यह पहल समाज के उस वर्ग के लिए एक नई उम्मीद की किरण है जिसे अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है।
3. सार्वजनिक जगह पर शराब पीना पड़ा भारी गाजियाबाद पुलिस ने तीन घंटे के विशेष अभियान में 530 शराब पीने वालों को धर दबोचा। यह अभियान तीनों पुलिस जोन में एक साथ चलाया गया और शराब की दुकानों के आसपास और सार्वजनिक स्थलों पर कार्रवाई की गई। सभी आरोपियों का मौके पर ही चालान किया गया। पुलिस का साफ संदेश है – सार्वजनिक जगह पर नियम तोड़ोगे तो कार्रवाई तय है।
4. लोनी विधायक को उमा भारती की नसीहत लोनी में राम कथा से पहले कलश यात्रा के दौरान हुए विवाद के बाद विधायक नंद किशोर गुर्जर दिल्ली जाकर शिकायत करने वाले थे। इस पर बीजेपी की वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने उन्हें ट्वीट कर दिल्ली न जाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि विधायक को उनसे बात करनी चाहिए और भोपाल बुलाया है। उमा भारती ने एक्स पर लिखा कि “मैं उनकी बड़ी दीदी हूं, बात तो माननी ही पड़ेगी।”
Discussion about this post