इस्लामाबाद में फर्जी कॉल सेंटर पर छापा: लूट का अजीबोगरीब नजारा

इस्लामाबाद, पाकिस्तान की राजधानी, एक अजीबोगरीब घटना का गवाह बना जब एक फर्जी कॉल सेंटर पर अधिकारियों ने छापा मारा। यह कॉल सेंटर इस्लामाबाद के सेक्टर एफ-11 में स्थित था और इसका संचालन चीनी नागरिकों द्वारा किया जा रहा था।
फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश
सूत्रों के अनुसार, यह कॉल सेंटर दुनियाभर में धोखाधड़ी को अंजाम दे रहा था। पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (FIA) को इस अवैध गतिविधि की जानकारी मिली और उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस पर छापा मारा। इस छापे में 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें कई चीनी नागरिक भी शामिल हैं।
छापे के बाद मची लूटपाट
हालांकि, जो घटना इस छापे को सबसे ज्यादा चर्चा में ले आई, वह थी लूटपाट की। जैसे ही अधिकारियों ने कॉल सेंटर पर छापा मारा, आसपास के लोग बड़ी संख्या में सेंटर के अंदर घुस गए और लूटपाट शुरू कर दी।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग हाथ में जो भी आया, उसे लेकर भागते नजर आए। किसी ने लैपटॉप उठाया तो किसी ने मॉनीटर। कुछ लोगों ने एक्सटेंशन बोर्ड, कीबोर्ड और डेस्कटॉप चुरा लिए, तो कुछ ने कटलरी सेट और फर्नीचर तक लूट लिया। यह दृश्य किसी फिल्म के दृश्य जैसा लग रहा था, जहां अचानक अराजकता फैल जाती है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई घटना
इस लूटपाट की घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए। एक्स (पहले ट्विटर) पर एक यूजर ने लिखा, “पाकिस्तान इकलौता देश है जहां व्यवसाय खोलना क्रिप्टो में निवेश करने से अधिक जोखिम भरा हो गया है।”
कुछ लोगों ने इस घटना की तुलना कराची में पिछले साल हुए मॉल लूटपाट से की। उस समय, कराची में एक नया मॉल खुलते ही भीड़ ने उसे पूरी तरह से लूट लिया था और दुकानों को तहस-नहस कर दिया था।
कानून व्यवस्था पर सवाल
इस घटना ने पाकिस्तान की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सवाल यह है कि अगर सरकारी अधिकारी किसी अपराध को रोकने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं, तो जनता कानून हाथ में क्यों ले रही है? यह घटना बताती है कि पाकिस्तान में चोरी और लूटपाट की मानसिकता कितनी गहरी जड़ें जमा चुकी है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि पाकिस्तान सरकार इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाती है। क्या इस्लामाबाद में हुए इस लूटकांड के बाद सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा, या फिर ऐसी घटनाएं भविष्य में भी दोहराई जाती रहेंगी? यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
Exit mobile version