गाजियाबाद समाचार: आज की बड़ी खबरें

1. शादी का झांसा देकर छात्रा का यौन शोषण, आरोपी किशोर गिरफ्तार
साहिबाबाद के टीलामोड़ इलाके में एक नाबालिग युवक द्वारा पड़ोस में रहने वाली 11वीं कक्षा की छात्रा को शादी का झांसा देकर करीब छह महीने तक उसका यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
2. 15 दिन तक दर्ज नहीं हुआ मुकदमा, लुटेरों ने दिनदहाड़े युवती से चेन छीनी
शालीमार गार्डन क्षेत्र में लुटेरों ने पुलिस थाने के पास ही एक युवती पर हमला कर उसकी चेन छीन ली। वारदात के बाद पुलिस ने 15 दिनों तक शिकायत दर्ज नहीं की। जब युवती के अधिवक्ता भाई ने पैरवी की, तब जाकर 7 मार्च को केस दर्ज किया गया।
3. नोएडा में 15वीं मंजिल से कूदे GST डिप्टी कमिश्नर, मौके पर मौत
नोएडा में तैनात GST विभाग के डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह ने अपार्टमेंट की 15वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मौके पर ही उनकी मौत हो गई, हालांकि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
4. यति नरसिंहानंद और मौलाना मदनी साथ खेलेंगे होली? बयान वायरल
शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने एक वीडियो जारी कर मौलाना मदनी और उनके समर्थकों को चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाले मुसलमानों के पूर्वज अपना हिस्सा लेकर पाकिस्तान जा चुके हैं। उन्होंने जंतर-मंतर पर मौलाना मदनी के साथ होली खेलने का दावा भी किया है।
गाजियाबाद की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें!
Exit mobile version