महा कुंभ 2025: रेलवे की विशेष तैयारियां, यात्रियों के लिए होल्डिंग क्षेत्र की व्यवस्था

महा कुंभ 2025 के अंतिम सप्ताह में तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष तैयारियां की हैं। उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर होल्डिंग क्षेत्र बनाए गए हैं, जिससे यात्रियों के प्रवाह को नियंत्रित किया जा सके। ये होल्डिंग क्षेत्र प्लेटफार्म के बाहर स्थित हैं, जहां यात्रियों को कुछ समय के लिए रोका जाएगा और उनकी ट्रेनों के निर्धारित प्रस्थान समय के अनुसार प्लेटफार्म में प्रवेश दिया जाएगा।
प्रयागराज में होल्डिंग क्षेत्र की व्यवस्था
उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन, नैनी और प्रयागराज छिवकी स्टेशनों पर बड़े पैमाने पर होल्डिंग क्षेत्र स्थापित किए हैं:
प्रयागराज जंक्शन – 1,15,572 वर्ग फीट
नैनी जंक्शन – 1,14,495 वर्ग फीट
प्रयागराज छिवकी – 80,729 वर्ग फीट
उत्तर रेलवे ने भी प्रयागराज के प्रमुख स्टेशनों पर होल्डिंग क्षेत्र विकसित किए हैं:
प्रयाग जंक्शन – 1,07,639 वर्ग फीट
फाफामऊ जंक्शन – 94,453 वर्ग फीट
पूर्वोत्तर रेलवे ने भी बड़े पैमाने पर होल्डिंग क्षेत्रों का निर्माण किया है:
झूंसी स्टेशन – 1,93,750 वर्ग फीट
प्रयागराज रामबाग – 43,055 वर्ग फीट
कुंभ क्षेत्र में कुल 7,49,693 वर्ग फीट का होल्डिंग क्षेत्र बनाया गया है।
अन्य प्रमुख स्टेशनों पर होल्डिंग क्षेत्र
प्रयागराज आने वाली ट्रेनों के विभिन्न स्रोत स्टेशनों पर भी रेलवे ने होल्डिंग क्षेत्रों की व्यवस्था की है:
उत्तर रेलवे – गाजियाबाद (4,200 वर्ग फीट), आनंद विहार (3,800 वर्ग फीट), नई दिल्ली (12,710 वर्ग फीट), अयोध्या धाम (3,024 वर्ग मीटर), बनारस (1,280 व 875 वर्ग मीटर)
पूर्वोत्तर रेलवे – बनारस (2,200 वर्ग फीट), सिवान (5,250 वर्ग फीट), बलिया (8,000 वर्ग फीट), देवरिया (3,600 वर्ग फीट), छपरा (10,000 वर्ग फीट), गोरखपुर (2,500 वर्ग फीट)
पूर्व मध्य रेलवे – राजेंद्र नगर टर्मिनल (2,700 व 800 वर्ग फीट), पटना जंक्शन, दानापुर, आरा, बक्सर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, बरौनी, समस्तीपुर, जयनगर, मधुबनी, रक्सौल, दरभंगा, सहरसा, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, गया
पूर्व मध्य रेलवे ने कुल 47,075 वर्ग फीट में होल्डिंग क्षेत्र का निर्माण किया है।
रेलवे की योजना और प्रबंधन
रेलवे ने इन होल्डिंग क्षेत्रों का निर्माण यात्रियों की सुविधा और भीड़ प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए किया है। यात्रियों को नियंत्रित ढंग से प्लेटफार्म तक पहुँचाने के लिए यह योजना तैयार की गई है। इससे प्लेटफार्म पर अनावश्यक भीड़ नहीं होगी और ट्रेन संचालन भी सुचारु रहेगा।
महा कुंभ 2025 के दौरान तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह विशेष प्रबंध रेलवे द्वारा किया गया है। यह व्यवस्था यात्रियों को एक सहज और सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी।
Exit mobile version