गोद में मृत बच्ची, सवालों के घेरे में मां—पुलिस जांच में जुटी

गाजियाबाद:- शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के दिल्ली वजीराबाद रोड पर शालीमार सिटी के सामने एक दो साल की मृत बच्ची को गोद में लेकर एक मां घूमती मिली। स्थानीय लोगों ने बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। महिला की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस अब महिला से पूछताछ कर उसकी जानकारी जुटाने में जुटी है।
रविवार को एक रेहड़ी लगाने वाले ने बताया कि इलाके में एक मानसिक अस्थिर महिला पिछले कई दिनों से घूम रही थी और उसकी गोद में एक छोटा बच्चा था, जिससे बदबू आ रही थी। सूचना पर शालीमार गार्डन थाने की पुलिस दिल्ली वजीराबाद रोड पर पहुंची। जांच के दौरान महिला की गोद में मौजूद बच्ची मृत पाई गई। जब पुलिसकर्मियों ने महिला से जानकारी ली, तो वह कुछ नहीं बोल रही थी और वह अपने नाम अलग-अलग बता रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और महिला की मेडिकल जांच भी करवाई।
पुलिस अब महिला से पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस को महिला का नाम और पता नहीं मिला है। यह स्पष्ट नहीं है कि महिला को पता नहीं चला या फिर वह जानबूझकर मृत बच्ची को लेकर घूम रही थी। जांच के सभी पहलुओं पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि महिला से पूछताछ की जा रही है, जहां उसने अपना नाम सरिता और बच्ची का नाम कीर्ति बताया है। सही जानकारी मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। जांच टीम काम कर रही है।
Exit mobile version