हथियारबंद बदमाशों ने चालक को बंधक बनाकर कार लूटी

मोदीनगर:- हापुड़-मोदीनगर मार्ग पर सोमवार रात बदमाशों ने एक खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। गांव मछरी के पास चार हथियारबंद बदमाशों ने तमंचे के बल पर कार चालक को बंधक बना लिया और उसकी कार लूट ली। विरोध करने पर बदमाशों ने चालक के साथ मारपीट की और उसे रस्सी से बांधकर जंगल में फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ऑनलाइन बुकिंग के जरिए किया वारदात का प्लान
गाजियाबाद के इंदिरापुरम निवासी अर्जुन पेशे से कार चालक हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार रात उनकी कार बरेली जाने के लिए ऑनलाइन बुक की गई थी। अर्जुन बुकिंग के अनुसार निर्धारित स्थान पर पहुंचे, जहां से चार युवक बरेली जाने के लिए उनकी कार में सवार हो गए।
रास्ते में बदला इरादा, चालक पर किया हमला
यात्रा के दौरान युवकों ने गांव मछरी के पास अपने एक साथी को लेने की बात कही। अर्जुन ने जैसे ही कार उस दिशा में मोड़ी, बदमाशों ने उनकी कनपटी पर तमंचा तान दिया और उन्हें जबरदस्ती जंगल की ओर ले गए।
चालक को पीटकर जंगल में फेंका
बदमाशों ने चालक अर्जुन के साथ बेरहमी से मारपीट की, उसके हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए और उसे जंगल में फेंक दिया। इसके बाद वे कार लेकर फरार हो गए। अर्जुन ने किसी तरह खुद को बंधनमुक्त किया और पुलिस को घटना की सूचना दी।
पुलिस को मिले अहम सुराग
एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि अर्जुन की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घटना की जांच में पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और बदमाशों की पहचान के लिए टीमें सक्रिय हैं।
जांच जारी, बदमाशों की तलाश तेज
पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर बदमाशों की तलाश तेज कर दी है। साथ ही ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म और कॉल डिटेल्स की मदद से आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Exit mobile version