गुरुवार को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित, जर्जर तार व खंभे बदले जाएंगे

वसुंधरा:- सेक्टर-तीन (रेल विहार) और सेक्टर-पांच में गुरुवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान ऊर्जा निगम के बिजनेस प्लान के तहत पुराने और जर्जर तारों एवं खंभों को बदलने का कार्य किया जाएगा।
मरम्मत कार्य का विवरण
ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता अमित सक्सेना ने जानकारी दी कि 33/11 केवी उपकेंद्र के फीडर नंबर वी-1 और वी-5 की लाइनों में सुधार कार्य किया जाएगा। यह कार्य इलाके में निर्बाध और सुरक्षित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
उपभोक्ताओं के लिए अपील
अधिशासी अभियंता ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि छह घंटे की बिजली कटौती के दौरान होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए पानी और बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था पहले से सुनिश्चित कर लें।
Exit mobile version