नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी, जान से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार

साहिबाबाद:- शालीमार गार्डन में रहने वाले राजेंद्र नगर निवासी दीपक शर्मा उर्फ अनिल कुमार शर्मा के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। दिल्ली निवासी एक व्यक्ति ने नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे दो लाख रुपये ठग लिए। इतना ही नहीं, उनके दो अन्य परिचितों से भी 7.25 लाख रुपये ऐंठे। जब पीड़ित ने नौकरी न लगने पर अपनी रकम वापस मांगी, तो आरोपी ने उन्हें जान से मरवाने की धमकी दे दी। इस मामले की शुरुआत साहिबाबाद के इंदिरापुरम निवासी विनीत चौधरी द्वारा कराई गई मुलाकात से हुई थी।
घटना का विवरण
पीड़ित अनिल शर्मा ने पुलिस को बताया कि कुछ साल पहले उनकी मुलाकात विनीत चौधरी ने विकास दहिया नामक व्यक्ति से कराई थी। विकास ने खुद को दिल्ली निवासी और आईएमपी एजुकेशन नामक कंपनी का संचालक बताया। 2022 में, अनिल की दोस्त प्राची के परिचित अजय तिवारी को मध्य प्रदेश में नौकरी की आवश्यकता थी। इस पर अनिल ने अजय और विकास की मुलाकात प्रीत विहार स्थित कार्यालय में करवाई।
विकास ने अजय को नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया और छह लाख रुपये की डील तय की। अजय ने पांच लाख रुपये, और प्राची ने 25,000 रुपये आईएमपी एजुकेशन के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसी दौरान, विकास ने अनिल से उनके साले को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख रुपये ले लिए।
धोखाधड़ी और धमकी
पैसे लेने के बाद विकास ने कई सरकारी विभागों में नौकरी के झूठे संदेश भेजकर समय बिताया, लेकिन किसी को भी नौकरी नहीं दिलाई। जब अनिल ने अपनी और अपने परिचितों की रकम वापस मांगी, तो विकास ने उन्हें जान से मरवाने की धमकी दे दी। इसके बाद विकास अपना कार्यालय बंद कर फरार हो गया।
पुलिस की कार्रवाई
पीड़ित की शिकायत पर साहिबाबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सभी तथ्यों को खंगालने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
Exit mobile version