बसपा कार्यकर्ताओं ने दलित प्रेरणा स्थल पहुंचकर मनाया बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस

गाजियाबाद:- भारतीय संविधान के शिल्पकार और सामाजिक न्याय के प्रतीक बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि को बसपा कार्यकर्ताओं ने परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर नोएडा स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल पर बसपा के कार्यकर्ता और नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
नेताओं की उपस्थिति
कार्यक्रम में बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद कुमार और नेशनल कोर्डिनेटर आकाश आनंद ने विशेष रूप से भाग लिया और बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी।
गाजियाबाद की भागीदारी
गाजियाबाद विधानसभा से बसपा प्रत्याशी और महानगर अध्यक्ष परमानंद गर्ग ने इस अवसर पर कहा कि बाबा साहब ने देश को संविधान की ताकत दी, जिससे हर नागरिक को उसके मौलिक अधिकार प्राप्त हुए।
जिलाध्यक्ष एडवोकेट नरेंद्र मोहित ने कहा कि बाबा साहब की शिक्षाओं से प्रेरणा लेकर हमें संगठित और शिक्षित होकर देश के विकास में योगदान देना चाहिए।
अन्य प्रमुख वक्ताओं
मेरठ मंडल प्रभारी रवि जाटव, कुलदीप जाटव, दयाराम सेन, विनोद कर्दम, लोनी मंडल प्रभारी अजीत जाटव, प्रदीप मौर्या, धर्मपाल प्रधान, धर्मवीर कैन, मनीष जाटव और अन्य प्रमुख नेता भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम में भागीदारी
इस अवसर पर गाजियाबाद, साहिबाबाद, मोदीनगर और मुरादनगर से जुड़े मंडल प्रभारियों, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी।
गाजियाबाद से मंडल प्रभारी सुरेश पाल, मनोज कुमार, वरुण, चतरे भाई, मनमोहन, लख्मी सिंह, राहुल, लोकेश, काके, महानगर अध्यक्ष परमानंद गर्ग, पंकज कश्यप, महेश राज जाटव, आकाश गर्ग, संदीप सेन, रामरूप बौद्ध और एडवोकेट नरेंद्र मोहित समेत सैकड़ों बसपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Exit mobile version