ट्रेन के आगे छलांग: युवक के कटे दोनों पैर, हालत गंभीर

मोदीनगर:- रेलवे स्टेशन के पास बुधवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। मेरठ के घंटाघर निवासी 23 वर्षीय युवक विकास ने चलती ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। इस हादसे में ट्रेन के इंजन की चपेट में आकर उसके दोनों पैर कट गए। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) मोदीनगर चौकी के प्रभारी रामसुंदर ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 1:50 बजे, कालका से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन के सामने विकास ने कूदकर अपनी जान देने की कोशिश की। इंजन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटनास्थल पर मिले दस्तावेजों से युवक की पहचान हुई। उसके भाई अमन ने बताया कि एक सप्ताह पहले विकास का पड़ोसियों के साथ झगड़ा हुआ था। आरोप है कि पड़ोसियों ने उसे बुरी तरह पीटा और जान से मारने की धमकी दी थी।
झगड़े के बाद विकास घर से लापता हो गया था। बुधवार सुबह वह मोदीनगर में अपनी बुआ के पास आया और दोपहर को ट्रेन के सामने छलांग लगाकर यह दुखद घटना घटित हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटनाक्रम की पुष्टि में जुटी है।
Exit mobile version