साहिबाबाद में पुलिस व बदमाश के बीच मुठभेड़, 36 मुकदमों का आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद:- साहिबाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक कुख्यात बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद हुई।
घटना का विवरण
सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि पुलिस टीला मोड़ थाना क्षेत्र के फरुखनगर तिराहे पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक पर आता हुआ दिखा। पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया, लेकिन वह फरुखनगर कस्बे की ओर भागने लगा।
पुलिस की तत्परता और मुठभेड़
पुलिस ने पीछा किया तो रास्ते में उसकी बाइक फिसल गई। खुद को घिरा देखकर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश के दाहिने पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर गया।
कुख्यात बदमाश की गिरफ्तारी
गिरफ्तार बदमाश की पहचान फरमान उर्फ पम्मी के रूप में हुई, जो ग्राम कुरैनी थाना नरेला, दिल्ली का रहने वाला है। फरमान के खिलाफ दिल्ली और गाजियाबाद में लूट और चोरी के करीब 36 मुकदमे दर्ज हैं।
बरामदगी
एक तमंचा
कारतूस
चोरी की बाइक
पुलिस की प्रशंसा
पुलिस की सतर्कता और तेज कार्रवाई से एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया, जो लंबे समय से कई आपराधिक घटनाओं में शामिल था।
Exit mobile version