ऑनडिमांड लग्जरी कार चोरों की गिरफ्तारी, पुलिस ने दबोचे तीन बदमाश

गाजियाबाद:- पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र से लग्जरी कार चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। स्वाट और मधुबन बापूधाम थाना पुलिस ने गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में शकील उर्फ भुरवा (32), समीर और हसीन शामिल हैं। ये बदमाश ऑन डिमांड कार चोरी कर राजस्थान और जोधपुर में बेचते थे।
गिरोह का सरगना शकील उर्फ भुरवा है, जो पहले सलमान के साथ कार चोरी करता था। शकील ने पूछताछ में बताया कि उनका गिरोह मेरठ, गाजियाबाद, दिल्ली और एनसीआर से कारें चुराकर उनके चेचिस और इंजन नंबर को मिटाकर इन पर एक्सीडेंटल वाहनों के नंबर डाल देता था। जो कारें नहीं बिकतीं, उन्हें जोधपुर ले जाकर काटकर उनके कलपुर्जे बेच दिए जाते थे।
पुलिस ने गिरोह के पास से चोरी की आठ कारें बरामद की हैं। शकील, हसीन और समीर पर कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। ये बदमाश कार चोरी के लिए टैबलेट का इस्तेमाल करते थे, जिससे वे कार का इलेक्ट्रिक सिस्टम कंट्रोल कर लेते थे। इसके अलावा, पुलिस से बचने के लिए वे फ्लाइट मोड पर मोबाइल रखते थे और व्हाट्सएप के माध्यम से आपस में संपर्क करते थे।
इस गिरोह के अन्य सदस्य, जिनमें हसीन, असलम, राशिद, अज्जू और समीर सहित कई लोग शामिल हैं, अभी भी फरार हैं। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
Exit mobile version