पैन कार्ड का धोखा: ठगों ने बना डाली फर्जी फर्म, 11 करोड़ का लेनदेन

इंदिरापुरम:- ज्ञान खंड-1 में एक व्यक्ति के पैन कार्ड का दुरुपयोग करते हुए ठगों ने 11 करोड़ रुपये के लेनदेन के लिए एक फर्जी फर्म खोल दी। अजय कुमार गुप्ता, जो निर्माण विभाग में प्राइवेट नौकरी करते हैं, ने अपनी सीए को फॉर्म 16 देकर टीडीएस फाइल करने को कहा। जब सीए ने बताया कि उनके नाम से रोहिणी सेक्टर 11 में “गुप्ता इंटरप्राइजेज” के नाम से एक फर्म खोली गई है, तो अजय चौंक गए।
फर्म के रजिस्ट्रेशन में ना तो उनका फोटो, ना आधार कार्ड, ना बैंक अकाउंट और ना ही हस्ताक्षर हैं। अजय ने तुरंत इंदिरापुरम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में उन्होंने “शिवा कंस्ट्रक्शन” के नाम से एक फर्म बनाई थी, लेकिन इस नई फर्म से उनका कोई संबंध नहीं है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस घटना ने पैन कार्ड के सुरक्षित उपयोग के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता को उजागर किया है।
Exit mobile version