मणिपुर में उग्रवादियों के ड्रोन हमले का करारा जवाब: सुरक्षा बलों ने दिखाया दम

मणिपुर:- इंफाल पश्चिम जिले के एक गांव में रविवार को उग्रवादियों ने ड्रोन से बम गिराए और अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हुए। उग्रवादियों ने राकेट से चलने वाले ग्रेनेड और ड्रोन का इस्तेमाल करते हुए कोत्रुक और कडांगबांद के घाटी क्षेत्रों पर हमला किया। इस दौरान, पांच खाली घरों को भी जला दिया गया।
हमले के बाद मणिपुर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए सुरक्षा बलों को भेजा और उग्रवादियों को खदेड़ने में सफल रही। राज्य सरकार ने इंफाल पश्चिम जिले और उसके सटे इलाकों में तलाशी अभियान चलाने का आदेश दिया है। भाजपा विधायक राजकुमार इमोह ने चिंता जताते हुए कहा कि मणिपुर में लगभग 60 हजार केंद्रीय बलों की मौजूदगी के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। सुरक्षा बलों की तेज कार्रवाई और सरकारी प्रयासों के बावजूद, मणिपुर में शांति की बहाली के लिए गंभीर प्रयासों की आवश्यकता है।
Exit mobile version