शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 9.25 लाख की ठगी: निवेशकों को मिला बड़ा झटका

गाजियाबाद:- खोड़ा इलाके में एक युवक को शातिर ठगों ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर बड़ी ठगी का शिकार बना दिया। युवक को मुनाफे का झांसा देकर 9.25 लाख रुपये की रकम ठग ली गई। जब रकम वापस नहीं मिली और ठगी का एहसास हुआ, तो युवक ने साइबर अपराध थाने में मामला दर्ज कराया। शेयर ट्रेडिंग के आकर्षक प्रस्ताव पर भरोसा करके युवक ने पैसे निवेश किए, लेकिन जल्दी ही यह स्पष्ट हो गया कि वह एक धोखाधड़ी का शिकार हो गया है।
मई में आरोपी आशील खुराना ने युवक से संपर्क किया और ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरिए मोटे मुनाफे का झांसा दिया। धीरे-धीरे उसने युवक से कई बार में कुल 9.25 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए। जब युवक ने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने टालमटोल किया और बाद में गाली-गलौज कर धमकी देने लगा। इससे पीड़ित युवक को मानसिक तनाव हुआ और उसे उपचार भी कराना पड़ा। एडीसीपी अपराध सच्चिदानंद ने बताया कि ठगी गई रकम को फ्रीज कराने का प्रयास किया जा रहा है और पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
Exit mobile version