हर कोना, हर खबर – गाजियाबाद समाचार के साथ

1. फिर चढ़ेगा पारा, तैयार हो जाइए गर्मी के तेवरों के लिए!
पिछले हफ्ते आई आंधी और बारिश ने भले ही 5 डिग्री तक राहत दी थी, लेकिन अब गाजियाबाद में सूरज फिर से तेज़ी दिखा रहा है। इस सप्ताह तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। सुबह के तापमान में ही 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। गर्मी से बचाव की तैयारी कर लीजिए, क्योंकि अब मौसम साफ और तेज़ है।
2. छात्रा से मोबाइल छीन कर भागे बदमाश, पुलिस ने दिखाई लापरवाही
साहिबाबाद की एलएलबी छात्रा साक्षी से दो बाइक सवार युवकों ने दिनदहाड़े मोबाइल छीन लिया। लेकिन शिकायत दर्ज कराने गई छात्रा को पुलिस चौकियों के चक्कर ही काटने पड़े। सिकंदरपुर से करनगेट और फिर दोबारा सिकंदरपुर—लेकिन न ही तत्काल एफआईआर हुई, न ही कोई प्रति सौंपी गई। छात्रा ने अब उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।
3. बंगाल हिंसा के विरोध में उबला गाजियाबाद, ममता का पुतला फूंका
पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा पर गाजियाबाद के हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध जताया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ पुतला दहन किया गया और शव यात्रा निकाली गई। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। इस विरोध में अखिल भारतीय हिंदू महासभा, परमार्थ सेवा ट्रस्ट और ब्राह्मण महासभा शामिल रहे।
4. मोदीनगर में जमीन विवाद ने ली हिंसक रूप, दो को मारी गोली
मोदीनगर के डबाना गांव में जमीन को लेकर पुराना विवाद खूनी झड़प में बदल गया। ग्राम प्रधान के बेटे की शादी में आए योगेश और मुन्नू पर आरोपियों ने फायरिंग कर दी। दोनों घायलों को मेरठ रेफर किया गया है। आरोपितों की पहचान चर्चिल और रिंकू के रूप में हुई है। पुलिस को अब तक कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है।
Exit mobile version