गाजियाबाद समाचार: ट्रेनों की रद्दी, बढ़ती गर्मी, अंबेडकर जयंती व छात्रों के लिए अलर्ट

1. ट्रेनों पर ब्रेक: अप्रैल-मई में 16 ट्रेनें रद्द
गाजियाबाद से गुजरने वाली 16 ट्रेनें अप्रैल और मई में रद्द रहेंगी। गोरखपुर रूट पर तीसरी लाइन बिछाने और इंटरलॉकिंग जैसे कार्यों के चलते यह फैसला लिया गया है। इसके साथ 9 ट्रेनें देरी से चलेंगी और कुछ ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है। रेलवे ने यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए पूर्व सूचना व बेहतर सुविधाओं का भरोसा दिया है।
2. पारा चढ़ा, गर्मी ने दिखाए तेवर
गाजियाबाद में रात का तापमान 3 डिग्री बढ़कर 22°C पहुंच गया। दिन में तेज धूप और कम हवा के कारण गर्मी ने लोगों को खूब सताया। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में पारे में और बढ़ोतरी की संभावना जताई है। मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1-1 डिग्री का इजाफा हो सकता है।
3. अंबेडकर जयंती की धूम
गाजियाबाद में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में महिलाओं, बच्चों, सामाजिक संगठनों, नेताओं और सरकारी अधिकारियों ने भाग लिया। डीएम दीपक मीणा ने कहा कि बाबा साहेब ने हर समाज के लिए कार्य किया और हम सबको उनके विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए।
4. बीएड छात्रों के लिए आखिरी मौका
बीएड और स्पेशल बीएड के छात्रों को परीक्षा फार्म भरने के लिए यूनिवर्सिटी ने 15-16 अप्रैल तक पोर्टल फिर से खोल दिया है। जो छात्र अब तक आवेदन नहीं कर सके थे, वे 500 रुपये अतिरिक्त शुल्क के साथ फॉर्म भर सकते हैं। किसी भी समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं: 9258933900, 9560014153, 9560014163।
Exit mobile version