इंदिरापुरम प्रभारी निरीक्षक व चौकी प्रभारी निलंबित, तीन करोड़ की चोरी से जुड़ा मामला

गाजियाबाद:- के इंदिरापुरम में तीन करोड़ की घड़ी चोरी के मामले में पुलिस के दो अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है। विभाग ने इंदिरापुरम के प्रभारी निरीक्षक और कनावनी चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के अहिंसाखण्ड स्थित घड़ी शोरूम में तीन करोड़ रुपए से ज्यादा की चोरी के मामले में पुलिस आयुक्त ने इंदिरापुरम प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार दीखित और कनावनी चौकी प्रभारी लालचंद कनौजिया को निलंबित कर दिया है।

घटना में चोरों का पता लगाने के लिए दो अतिरिक्त टीमों को नियुक्त किया गया है। डीसीपी निमिष पाटील का कहना है कि दोनों अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई के बाद इन टीमों को गिरोह की पहचान और सुराग जुटाने का काम सौंपा गया है। जानकारी के लिए बता दें कि गाजियाबाद के अहिंसा खंड दो में एक ब्रांडेड घड़ी के शोरूम का शटर उखाड़कर चोरों ने करीब तीन करोड़ रुपये की घड़ियां चुरा ली थीं। यह चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई थी।

सीसीटीवी फुटेज में छह से सात चोर नजर आ रहे थे। शोरूम के मैनेजर ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मैनेजर नकुल शर्मा ने बताया कि वे देर रात शोरूम बंद करके चले गए थे। सुबह जब वे पहुंचे तो देखा कि शोरूम का शटर उखड़ा हुआ था। उन्होंने कैमरे चेक किए और पाया कि शोरूम के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। घटना की जानकारी उन्होंने स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फुटेज में दो चोर शोरूम के अंदर चोरी करते हुए दिख रहे हैं, जबकि अन्य चोर शोरूम के बाहर खड़े हैं। पीड़ित ने बताया कि चोर ब्रांडेड कंपनी की सभी घड़ियां ले गए हैं और चोरी की कुल राशि तीन करोड़ रुपये से अधिक है।

Exit mobile version