गाजियाबाद की चार बड़ी खबरें: मोबाइल बरामदगी से लेकर रैपिड रेल ट्रायल तक

1. चोरी और गुम मोबाइल्स की बड़ी रिकवरी: पुलवामा और हैदराबाद तक पहुंच चुके थे फोन
गाजियाबाद सिटी जोन पुलिस ने तकनीक और निगरानी के माध्यम से 425 गुम, चोरी व लूटे गए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। DCP सिटी राजेश कुमार के अनुसार, इन मोबाइल्स की कुल कीमत करीब 1.1 करोड़ रुपए आंकी गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि कई मोबाइल जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और हैदराबाद जैसे इलाकों में इस्तेमाल हो रहे थे। इनमें से 70 मोबाइल कोरियर के जरिए पुलिस को भेजे गए। यह रिकवरी न सिर्फ पुलिस की सतर्कता को दर्शाती है, बल्कि संगठित चोरी के नेटवर्क की ओर भी इशारा करती है।
2. नमोभारत रैपिड रेल का दिल्ली तक ट्रायल शुरू: मेरठ-दिल्ली सफर होगा और भी तेज
दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल प्रोजेक्ट अब एक और कदम आगे बढ़ चुका है। न्यू अशोक नगर से सराय काले खां के बीच नमोभारत ट्रेन का ट्रायल रन शुरू हो गया है। यह ट्रायल स्लो स्पीड में किया जा रहा है, ताकि सभी तकनीकी पहलुओं की जांच हो सके। अगर सब कुछ योजना अनुसार रहा तो जुलाई तक मेरठ से दिल्ली के बीच आम जनता के लिए रैपिड रेल शुरू हो सकती है। यह सफर न केवल समय की बचत करेगा, बल्कि NCR क्षेत्र की ट्रैफिक समस्याओं का समाधान भी साबित होगा।
3. मुरादनगर में दिल दहला देने वाला हादसा: ट्रैक्टर की टक्कर से मासूम की मौत
दिल्ली-Meerut मार्ग पर रविवार सुबह मुरादनगर गंगनहर के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। पुष्पेंद्र कुमार अपनी पत्नी अनीता और 4 वर्षीय बेटी हिमांशी के साथ बाइक से गंगनहर स्नान करने जा रहे थे। यूटर्न लेते समय एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी खड़ी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बच्ची हिमांशी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है। हिमांशी एलकेजी की छात्रा थी। यह हादसा न केवल सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है, बल्कि ट्रैफिक नियमों के सख्त पालन की जरूरत को भी उजागर करता है।
4. पति की फरियाद: ‘पत्नी मारती है, जिंदा जलाने की देती है धमकी’
टीला मोड़ थाना क्षेत्र के निश्चल गौतम नामक व्यक्ति ने गाजियाबाद के जिलाधिकारी को अपनी आपबीती सुनाई। उनका आरोप है कि उनकी पत्नी शिल्पा और उसके परिजन उन्हें जातिसूचक गालियां देते हैं, मारते हैं और जिंदा जलाने की धमकी भी देते हैं। पहले पुलिस ने इसे आपसी विवाद मानकर नजरअंदाज किया, लेकिन डीएम के आदेश पर अब सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला घरेलू हिंसा और पुरुषों पर हो रहे अत्याचारों की ओर ध्यान दिलाता है।
Exit mobile version