गाजियाबाद। जिले में एक व्यक्ति का संदिग्ध हालात में शव फांसी के फंदे पर घर में ही लटका हुआ मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। व्यक्ति की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मामला जिले के इंदिरापुरम कोतवाली इलाके के वसुंधरा सेक्टर 15 का है। पुलिस ने बताया कि जिस व्यक्ति ने आत्महत्या किया वह घर पर अकेला था और उसकी पत्नी वह बच्चे अपने मायके गए हुए थे। उन्होंने बताया कि कमरा अंदर से बंद था जब घर वालों ने देखा तो उन्होंने सूचना दी घर वालों की सूचना पर ही दरवाजा तोड़कर शव निकाला गया है। वसुंधरा सेक्टर 15 के रहने वाले पंकज गाड़ी चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। पंकज अपने परिवार वालों के साथ रह रहे थे दो दिन पहले ही उनकी पत्नी अपने बच्चों को लेकर अपने मायके विवेक विहार दिल्ली चली गई थी। पंकज अपने कमरे में अकेला सो रहा था जब पंकज सुबह नहीं उठा तो घर वालों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई भी आवाज नहीं आई तब परिवार वालों को अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद परिवार वालों ने खिड़की से झांककर देखा तो पंकज फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। यह देखकर परिवार वालों के होश उड़ गए और उन्होंने पुलिस को सूचना देकर पंकज को फंदे से नीचे उतरवाया।
नहीं मिला सुसाइड नोट
मामले में इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र सिंह ने बताया की पंकज नाम के व्यक्ति का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि पंकज के शव के आसपास से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। पंकज के घर वालों ने पुलिस को बताया कि उसका ना तो परिवार में ना ही अपनी पत्नी से कोई विवाद हुआ था आखिर पंकज ने इस तरह से फांसी लगाकर जान क्यों दी है इस बात की जानकारी की जा रही है। परिवार वालों ने भी अभी तक पुलिस को कोई भी तहरीर नहीं दिए। परिजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मामले में इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र सिंह ने बताया की पंकज नाम के व्यक्ति का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि पंकज के शव के आसपास से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। पंकज के घर वालों ने पुलिस को बताया कि उसका ना तो परिवार में ना ही अपनी पत्नी से कोई विवाद हुआ था आखिर पंकज ने इस तरह से फांसी लगाकर जान क्यों दी है इस बात की जानकारी की जा रही है। परिवार वालों ने भी अभी तक पुलिस को कोई भी तहरीर नहीं दिए। परिजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।