पार्षद व 12 आरोपी रंगदारी के आरोप में गिरफ्तार, कारोबारी से मारपीट का मामला दर्ज

साहिबाबाद:- शालीमार गार्डन इलाके में एक कारोबारी महबूब मलिक से रंगदारी मांगने और मारपीट करने के मामले में पुलिस ने एक पार्षद समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित कारोबारी का आरोप है कि पार्षद आदिल मलिक ने उनसे डेढ़ लाख रुपये की रंगदारी मांगी और परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी।
महबूब मलिक, जो कि सरिया और सीमेंट के कारोबारी हैं, ने बताया कि 14 नवंबर को डर के चलते उन्होंने आरोपी के गुर्गे नजमुद्दीन उर्फ नजमू के खाते में रंगदारी की रकम भेजी थी। इसके बाद भी आरोपी ने दोबारा रंगदारी की मांग की, और जब उन्होंने मना किया, तो पार्षद आदिल मलिक और उसके साथियों ने 16 नवंबर को उनके घर में घुसकर लाठी-डंडों से बुरी तरह मारपीट की, साथ ही सब्बल से भी हमला किया।
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने पार्षद आदिल मलिक, उसके भाई जमीरू मलिक और अन्य आरोपियों के खिलाफ रंगदारी, धमकी और जानलेवा हमले के आरोप में मुकदमा दर्ज किया। एसीपी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
हालांकि, स्थानीय पार्षद आदिल मलिक ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि यह मामला पुरानी रंजिश का नतीजा है। उनका कहना है कि पुलिस जांच के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी।
Exit mobile version