मुख्य न्यायाधीश से वार्ता के बाद, वकील आज करेंगे अहम फैसला

गाजियाबाद:- अधिवक्ताओं का धरना और हड़ताल लगातार जारी है। शुक्रवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें आगामी कदमों पर चर्चा की गई। इस बैठक की जानकारी सोमवार को 22 जिलों के अधिवक्ताओं के साथ वर्चुअल बैठक में साझा की जाएगी। इसके बाद अन्य जनपदों के अधिवक्ताओं की सलाह से हड़ताल पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
हालांकि, रविवार को प्रस्तावित वर्चुअल बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई। अब सोमवार को हड़ताल जारी रहेगी, और वर्चुअल बैठक के बाद सभी जनपदों की बार एसोसिएशन के सुझावों पर हड़ताल की दिशा तय की जाएगी। इस बीच, कचहरी के बाहर धरना जारी रहेगा और 12 वरिष्ठ उपाध्यक्ष क्रमिक अनशन पर बैठेंगे।
बार एसोसिएशन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष शबनम खान ने कहा कि सभी अधिवक्ताओं से विचार-विमर्श के बाद ही आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी।
Exit mobile version