गाजियाबाद में विकास की रफ्तार होगी तेज, हरनंदीपुरम प्रोजेक्ट में नया मोड़

गाजियाबाद:- विधानसभा उपचुनाव के चलते लागू आचार संहिता आज समाप्त हो जाएगी, जिसके बाद विकास कार्यों को गति मिलेगी। इस दौरान शहर के हरनंदीपुरम प्रोजेक्ट पर भी काम तेज होगा। अब टेंडर जारी किए जा सकेंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं की दिशा में अहम कदम उठाए जाएंगे।
हरनंदीपुरम प्रोजेक्ट के लिए सर्वे के बाद, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की जाएगी, जो जमीन का मूल्य तय करेगी। इसके बाद, जीडीए और जिला प्रशासन की मदद से जमीन की खरीद प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री शहरी विस्तार योजना के तहत हरनंदीपुरम प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार कर फंड की मांग भी की जा चुकी है, ताकि इस प्रोजेक्ट को तेजी से आगे बढ़ाया जा सके। जीडीए के अलावा लोक निर्माण विभाग और नगर निगम भी विकास कार्यों को शुरू करेंगे।
आचार संहिता के कारण जो टेंडर जारी नहीं हो पाए थे, अब वे जल्द ही जारी किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्रों की ई-लॉटरी की तिथि भी तय की जाएगी।
Exit mobile version