गाजियाबाद। जिले की अलग-अलग थाना पुलिस ने एक जिला बदर अपराधी, दो गांजा तस्कर और एक अपराधी को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। थाना विजयनगर पुलिस ने जिला बदर अपराधी कपिल निवासी 388 रोजी कालोनी सैक्टर 12 प्रताप विहार थाना विजयनगर गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है।
जिला बदर अपराधी कपिल ने बताया कि मुझसे पहले कुछ गलती हुई थी, जिस कारण मेरे विरूद्ध थाने पर अभियोग पंजीकृत हैं। जिस कारण मुझे गाजियाबाद से जिला बदर कर दिया गया था। मैं पुलिस व जनता को धोखा देकर चोरी छिपे अपने परिवार से मिलने आता रहता हूँ। आज भी मैं अपने परिवार से मिलने के बाद अपने किराये के मकान पर आया था तभी पकड़ा गया। उधर नन्दग्राम पुलिस चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर अपराधी संदीप सिह को एक तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में संदीप ने बताया कि यह तमंचा मैंने चलते फिरते एक आदमी से मेरठ से खरीदा था, मैं यह तमंचा लोगों में खौेफ बनाने के लिए अपने पास रखता हूँ।
गांजा तस्कर पकड़ा, माल बरामद
थाना विजयनगर पुलिस ने अवैध गांजे की तस्करी करने वाले अभियुक्त जीशान निवासी ग्राम ढकोली थाना अघोता जिला बुलन्दशहर को कैन्टीन कट आर्मी ग्राउण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया। जीशान के पास पुलिस ने अवैध एक किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया। जीशान बताया वह गांजा खरीद कर उसे छोटी छोटी पुडियों में पैक कर रेलवे स्टेशन व आर्मी ग्राउण्ड में चलते फिरते राहगीर व ग्राउण्ड में मौजूद लोगो को बेच देता था। तथा जो पैसा मिलता है उससे अपने शौक पूरे करता हूँ। जीशान के खिलाफ दो मुकदमें दर्ज है। एक मुकदमा चोरी धोखाधड़ी का बुलंदशहर, एक मुकदमा एनडीपीएस एक्ट का थाना गाजियाबाद पर दर्ज है।
गांजा तस्कर मनसूर भी गिरफ्तार
थाना विजयनगर पुलिस ने गांजे की तस्करी करने वाले अभियुक्त मनसूर चौधरी उर्फ पोली को लोको शेड टी पाइंट सैक्टर 9 से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से अवैध एक किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया। मनसूर के खिलाफ कुल 04 मुकदमें पहले से दर्ज हैं।