लाठीचार्ज नहीं, न्याय चाहिए – वकीलों का आंदोलन अब होगा जोरदार

मोदीनगर:- जिले के न्यायालय में बीते अक्तूबर में अधिवक्ताओं पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में उठी आंदोलन की लहर अब जोर पकड़ रही है। सोमवार को मोदीनगर तहसील मुख्यालय पर बार एसोसिएशन मोदीनगर की ओर से एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अधिवक्ताओं के साथ-साथ दस्तावेज लेखक भी शामिल हुए। इस बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष उत्तम त्यागी ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी सौरभ मुद्गल ने निभाई।
बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष उत्तम त्यागी ने स्पष्ट रूप से बताया कि जिला जज की कोर्ट में अधिवक्ताओं पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में अब रजिस्ट्री और न्यायिक कार्य को अनिश्चितकालीन रूप से ठप करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन के दौरान कोई भी अधिवक्ता अपना चैंबर नहीं खोलेगा, और न ही कोई टाइपिस्ट काम करेगा। इसके अलावा, बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अगर किसी सदस्य ने इस आदेश का पालन नहीं किया, तो उस पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
अधिवक्ताओं ने यह भी स्पष्ट किया कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं हो जातीं। बैठक में बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, प्रेमवीर राठी, राजकुमार चौधरी, नकुल त्यागी, कुलदीप बंसल, अजित कुमार, अजय राठी, राजकुमार त्यागी, विनोद तेवतिया, जयसिंह सहित कई अन्य प्रमुख अधिवक्ता और सदस्य उपस्थित थे। इस बैठक में उठाए गए मुद्दे और निर्णय से यह साफ जाहिर हुआ कि मोदीनगर के अधिवक्ता एकजुट हैं और वे अपने अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष करेंगे।
Exit mobile version