साहिबाबाद में पकड़ी गई धोखाधड़ी, नामी कंपनियों के नकली बिजली तार बनाने का भंडाफोड़

साहिबाबाद:- देश की प्रमुख और प्रतिष्ठित बिजली तार निर्माता कंपनी के नाम से साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में नकली तार बनाने का खुलासा हुआ है। यह जानकारी कंपनी की अधिकृत जासूस एजेंसी के कर्मचारियों द्वारा किए गए सर्वे में सामने आई। पुलिस ने नकली माल को जब्त कर लिया है और फैक्टरी के मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मेरठ के खरखौदा क्षेत्र के कोल निवासी शोभित शर्मा ने बताया कि वह पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, एंकर, वीगार्ड और पॉलीकेब जैसी कंपनियों के लिए अधिकृत जासूस के रूप में कार्यरत हैं। वह आइपी इन्वेस्टिगेशन एंड डिटेक्टिव सर्विस प्राइवेट लिमिटेड में जांच अधिकारी के पद पर भी हैं। नकली माल के निर्माण या बिक्री की सूचना मिलने पर, उन्हें संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार है।
शोभित शर्मा ने बताया कि उन्हें राजेंद्रनगर औद्योगिक क्षेत्र में इन कंपनियों के नाम से नकली तार बनाने की सूचना मिली थी। इस पर उन्होंने साहिबाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद एसआई और दो दरोगाओं की टीम बनाई गई। टीम के साथ जब वह सर्वे के लिए पहुंचे, तो एक फैक्टरी में नकली तार और केबल बनाने का कार्य चल रहा था। पूछताछ में फैक्टरी मालिक ने अपना नाम वसुंधरा सेक्टर-4 निवासी अंकित बताया। मौके से पॉलीकेब वायर के 102 बंडल, गोल्ड मेडल के 86, एंकर के 103 और वीगार्ड के 83 बंडल बरामद किए गए।
एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि फैक्टरी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
Exit mobile version