गुलमोहर आरडब्लूए के वित्तीय खातों की जांच के लिए सीए नियुक्त,

पूर्व आरडब्लूए महासचिव आर के गर्ग की शिकायत पर डिप्टी रजिस्ट्रार ऋषभ अग्रवाल ने बैठाई जांच

गाजियाबाद:- राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी आरडब्लूए की मनमानी पर अंकुश लगता नजर आ रहा है। डिप्टी रजिस्ट्रार ने पूर्व आरडब्लूए महासचिव आर के गर्ग की शिकायत का संज्ञान लेते हुए आरडब्लूए के वित्तीय खातों की जांच के लिए एक सीए की नियुक्ति की है जिसे चार सप्ताह में डिप्टी रजिस्ट्रार को अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी।
बता दें कि गुलमोहर आरडब्लूए के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों पर वित्तीय अनियमितता के आरोप लगाए गए थे। इस बारे में कुछ दिन पहले गुलमोहर आरडब्लूए के पूर्व महासचिव आरके गर्ग के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने डिप्टी रजिस्ट्रार ऋषभ अग्रवाल से मुलाकात कर जांच की मांग की थी। शिकायत का संज्ञान लेते हुए इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही अब तक आरडब्लूए के खातों से किये गए लेन देन की जांच के लिए एक सीए भी डिप्टी रजिस्ट्रार ने नियुक्त किया है और चल अचल संपत्ति की जांच के भी डिप्टी रजिस्ट्रार ने आदेश दिए हे! इस सीए को चार सप्ताह में पूरी जांच रिपोर्ट डिप्टी रजिस्ट्रार को सौंपनी होगी। इस पूरे मामले में आरडब्लूए पदाधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं सोसायटी के निवासी भी आरडब्लूए की कारगुजारियों का काला चिट्ठा खुलता देखने के लिए आतुर हैं।
Exit mobile version