गाजियाबाद। जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन कर स्टंट बाजी करने की घटनाएं कम नहीं हो रही है। यहां कुछ युवकों द्वारा भी बीच सड़क पर कार पर खड़े होकर बर्थडे पार्टी इंजॉय करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
वायरल वीडियो नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर की अजनारा इंटीग्रेटी सोसाइटी का है। वायरल वीडियो में तीन युवक कार के बोनट पर चढ़कर बर्थडे पार्टी इंजॉय करते हुए नोट उड़ा रहे हैं और गाली गलौज भी कर रहे हैं। वायरल वीडियो में एक पुलिस अधिकारी भी दिखाई दे रहा है। इस तरह बर्थडे पार्टी मनाने से यहां से गुजर रहे लोगों को काफी दिक्कतें हुई।
पुलिस ने गिरफ्तार किए तीन युवक
नंदग्राम के एसीपी रवि सिंह ने बताया कि थाना नंदग्राम क्षेत्र से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इन युवकों द्वारा कार पर खड़े होकर नोट उड़ते हुए बना रहे थे और साथ में आपत्तिजनक गाली गलौज करके हुड़दंग कर रहे थे। पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार करके शुरू कर दी है।
कार का नहीं किया चालान
जिस कार पर खड़े होकर तीनों युवक नोट उड़ते हुए वीडियो बना रहे हैं। उसे कर का पुलिस ने अभी तक चालान नहीं किया। कार का चालान न करने के पीछे क्या वजह है यह तो पुलिस की जांच में ही स्पष्ट हो पाएगा। हालांकि इससे पहले फॉर्च्यूनर और स्कॉर्पियो कर से स्टंट बाजी करने वाले युवकों की कारों का 44000 का पुलिस चालान कर चुकी है। पुलिस द्वारा इस तरह की लगातार कार्रवाई की जा रही है फिर भी यह लोग रील सड़क पर रेल बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। रोड पर स्टंट करने की वजह से आम लोगों को भी खतरा बना रहता है।