गाजियाबाद की ताजा खबरें: सुंदरीकरण, स्वास्थ्य सेवाएं, मौसम व सुरक्षा

1. दूधेश्वरनाथ मंदिर का होगा भव्य सुंदरीकरण
गाजियाबाद में काॅरिडोर निर्माण से पहले प्रसिद्ध दूधेश्वरनाथ मंदिर का सुंदरीकरण किया जाएगा। इस परियोजना के लिए पर्यटन विभाग को पहले ही छह करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया जा चुका है। अब इस बजट से विस्तृत योजना तैयार कर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जैसे ही यह कार्य पूरा होगा, नगर निगम काॅरिडोर निर्माण का कार्य शुरू करेगा, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।
2. जिला महिला अस्पताल में बंद हुआ आयुष्मान वार्ड
जिला महिला अस्पताल में संचालित आयुष्मान वार्ड को मात्र एक साल के भीतर बंद कर दिया गया है। अब आयुष्मान कार्ड धारक महिलाओं को सामान्य वार्ड में ही इलाज कराना होगा। दस बेड के इस वार्ड में रोजाना पांच से छह मरीज भर्ती होते थे, लेकिन स्टाफ की कमी के कारण इसे बंद कर दिया गया। हाल ही में तीन स्टाफ नर्सों को डूडाहेड़ा संयुक्त अस्पताल में भेजे जाने से समस्या और बढ़ गई। इस वार्ड का उद्घाटन 16 मार्च को केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वी.के. सिंह ने किया था।
3. NCR में सर्द हवाओं का कहर, बूंदाबांदी की संभावना
गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में मंगलवार रात को 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सर्द हवाएं चलीं, जिससे मौसम ठंडा और सुहावना हो गया। मौसम विभाग के अनुसार, आज हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। अनुमान है कि शहर में लगभग 1 मिमी बारिश हो सकती है और हवाएं जारी रहेंगी।
4. डेढ़ किलोमीटर दूर मिली लापता चार वर्षीय बच्ची
खोड़ा के नरेश विहार में रहने वाली चार वर्षीय परी खेलते-खेलते अपने घर से करीब डेढ़ किमी दूर चली गई और रास्ता भटक गई। बच्ची के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने खोजबीन शुरू की और 24 घंटे के भीतर बच्ची को सकुशल ढूंढकर परिजनों को सौंप दिया।
Exit mobile version