गाजियाबाद समाचार: दिनभर की बड़ी खबरें

1. बरात में लूट करने वाला बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
गाजियाबाद के अंकुर विहार थाना क्षेत्र में बरात के दौरान पैसों से भरा बैग लूटने वाले बदमाश गुड्डू उर्फ शादाब को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से उसके पैर में चोट आई। आरोपी दिल्ली के श्रीराम कॉलोनी, खजूरी का रहने वाला है।
2. बार एसोसिएशन सचिव पद का चुनाव दोबारा होगा
गाजियाबाद बार एसोसिएशन के सचिव पद पर हुए चुनाव को उपजिलाधिकारी (एसडीएम) अरुण दीक्षित ने निरस्त कर दिया है। एसडीएम ने निर्देश दिए हैं कि बार एसोसिएशन की एल्डर्स कमेटी दो सप्ताह में नए सिरे से चुनाव कराए और मतदाता सूची का पुनः निरीक्षण करे।
3. मकान कब्जाने के आरोप में चार लोगों पर केस दर्ज
लोनी क्षेत्र के खरखड़ी गांव में जमीन और मकान कब्जाने के मामले में पुलिस ने हाजी सलीम, अजब सिंह, डॉ. बिजेंद्र और हरेंद्र खरखड़ी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़ित ने चारों आरोपियों पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया है।
4. ट्रांसपोर्टर की किडनैपिंग और धोखाधड़ी के मामले में इनामी बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने एक साल से फरार 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश दीपू सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर एक ट्रांसपोर्टर की किडनैपिंग और फाइनेंस धोखाधड़ी का आरोप है। पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी।
5. गाजियाबाद में 30 लाख की अवैध लकड़ी जब्त, दो गिरफ्तार
गाजियाबाद के मसूरी क्षेत्र में पुलिस ने 30 लाख रुपये की प्रतिबंधित लकड़ी (खैर) बरामद की है। आरोपी मध्य प्रदेश से हिमाचल प्रदेश तक लकड़ी की तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि मुख्य आरोपी अभी फरार है।
ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें!
Exit mobile version