गाजियाबाद की बड़ी खबरें: अपराध से लेकर मौसम तक

1. बच्चों की गवाही से हत्यारे को मिली उम्रकैद
गाजियाबाद के लोनी में पत्नी की नृशंस हत्या करने वाले अयूब को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अयूब के बच्चों ने अदालत में बताया कि उनके पिता ने मां की हत्या फावड़े से की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 14 वार के निशान मिले थे। अदालत ने दोषी पर 26 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।
2. NCR में शीतलहर का कहर, 30 किमी की रफ्तार से चल रही ठंडी हवाएं
गाजियाबाद और आसपास के जिलों में सर्द हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही तेज हवाओं के कारण रातें बेहद ठंडी हो गई हैं। अगले दो दिन मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है, हालांकि सुबह धूप खिली रही।
3. दोस्त ने ही ली जान, लड़की से बात करने पर चाकू और ईंट से हमला
गाजियाबाद में एक नाबालिग लड़के की बेरहमी से हत्या कर दी गई। दोस्तों ने उसे रील बनाने के बहाने बुलाया और फिर चाकू व ईंट से हमला कर दिया। उसके सिर पर 15 बार ईंट से वार किया और चाकू से सीने-पेट पर तब तक वार किए जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।
4. फर्जी फर्म बनाकर 1.14 करोड़ की धोखाधड़ी, दो गिरफ्तार
गाजियाबाद में फर्जी फर्म बनाकर चावल मिल मालिकों से ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने 1.75 करोड़ रुपये का चावल खरीदा था, लेकिन केवल 60.85 लाख रुपये का भुगतान किया। पुलिस ने उनके पास से 12 बोरी चावल और एक कार बरामद की है।
Exit mobile version