प्राइवेट पार्ट में छिपाकर तस्करी को ले जा रहा था सोना, पकड़ा गया

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी करने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। यहां एक युवक 38लाख रुपए का सोना प्राइवेट पार्ट में छुपा कर तस्करी के लिए ले जा रहा था। इसी दौरान कस्टम अधिकारियों ने उसे दबोच लिया।

दरअसल वाराणसी के चौबेपुर के बर्थरा कला के रहने वाला युवक संदीप कुमार फ्लाइट से शारजाह देश से वाराणसी लौटा था। इस दौरान एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारी चेकिंग कर रहे थे। जिन्हें देखकर संदीप घबरा गया और वह इधर-उधर घूमने लगा जिस पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद उस सख्ती से पूछताछ की गई तो संदीप ने सोना तस्करी करने की बात कबूल कर ली। इसके बाद कस्टम अधिकारी संदीप को डॉक्टर के पास ले गए जहां डॉक्टरों ने एनिमा लगाकर प्राइवेट पार्ट में छपे सोने के तीनों कैप्सूल बाहर निकले। जिसकी कीमत 38 लख रुपए बताई जा रही है। सोना तस्करी करने का ऐसे तरीका को देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए। अब तक प्राइवेट पार्ट में छुपा कर सोना , ड्रग्स की तस्करी फिल्मों में देखने को मिली थी, लेकिन अब वाराणसी की एयरपोर्ट पर फिल्मी अंदाज में सोना तस्करी करने का मामला देख कर सभी हैरान रह गए।

रूटीन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया सोना तस्कर
वाराणसी एयरपोर्ट पर कोरोना काल के समय से ही सोना तस्करी के कई मामले पकड़ में आए थे। इसके बाद से कस्टम के अधिकारियों ने यहां नज़र रखना शुरू कर दी। इससे पहले भी लगभग पांच बार सोना तस्कर पकड़े जा चुके हैं। कस्टम अधिकारियों की माने तो 2 साल में अब तक करी 25 से ज्यादा तस्कर पकड़े जा चुके हैं। तस्करों के पास से अब तक कस्टम विभाग ने 10 करोड़ से ज्यादा का सोना बरामद किया है।

पेस्ट बनाकर रखा था सोना
डॉक्टर्स की टीम ने युवक के प्राइवेट पार्ट में छिपा 633 ग्राम सोना बरामद कर लिया है। डॉक्टर ने बताया युवक ने तीन कैप्सूल में पेस्ट बनाकर रेक्टम में सोना रखा था। ताकि सुरक्षित रहे। हालांकि कस्टम टीम की नजर जैसे ही युवक पर पड़ी तो वह हड़बड़ा गया। नतीजतन टीम ने सघन चेकिंग की लेकिन उसके पास कुछ नहीं मिला। जबकि बाद में विशेशज्ञों ने उसके प्राइवेट पार्ट से यह सोना बरामद किया है।

Exit mobile version