बचत योजना के नाम पर 15 लाख की ठगी, 11 के खिलाफ केस दर्ज

गाजियाबाद:- सिहानी गेट थाना क्षेत्र में एक महिला से बचत योजना में निवेश का झांसा देकर 15 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़िता कंचन सक्सेना की शिकायत पर पुलिस ने सोसाइटी के 11 निदेशकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
क्या है मामला?
नेहरूनगर निवासी कंचन सक्सेना ने बताया कि जनशक्ति मल्टी पर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के निदेशकों संदीप गोयल और संदीप धामा ने निवेश पर कमीशन का लालच देकर उन्हें योजना से जोड़ा। कंचन ने अपने और परिचितों के कुल 15 लाख रुपये इस योजना में लगाए।
धोखाधड़ी का खुलासा
योजना की परिपक्वता पर कंचन ने अपनी राशि वापस मांगी तो केवल 30% धनराशि लौटाने का प्रस्ताव दिया गया। जांच के दौरान पता चला कि कंपनी के निदेशक कपिल देव राठी और मोनिका कपूर पहले से ही धोखाधड़ी के आरोप में उत्तराखंड जेल में बंद हैं।
आरोपियों के खिलाफ मुकदमा
पीड़िता ने कपिल देव राठी, मोनिका कपूर, पंकज गंभीर, नवीन देशवाल, विकास कुमार, संजीव धामा, रमेश अरोड़ा, इंद्र प्रधान, दीपक राज, राजीव शर्मा, और संदीप गोयल के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
पुलिस का बयान
एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Exit mobile version